धमतरी….. सरहद और जंगलों में तैनात होकर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले… बोराई CRPF कैम्प के 211 वी बटालियन के जवानों ने कमांडेंट संजीव रंजन के निर्देश पर नक्सल प्रभावित इलाके के ग्राम पंचायत बोराई, घुटकेल ,लिखमा और मैनपुर, में पौधरोपण किया जाना है… जवानों ने सभी ग्राम पंचायत में पहुँचकर वहां के सरपंच, पंचायत प्रतिनिधि ,ग्रीन आर्मी के महिलाएं और मितानिन संग मिलकर फलदार पौधे कटहल ,आम, नीबू ,सीताफल और करेंज का पौधारोपण किये और लोगों में पौधा वितरण कर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किये.
..वृक्षारोपण की शुरुआत ग्राम घुटकेल से हुई इस दौरान वहां के सरपंच सहित पूरे पंचायत प्रतिनिधि ,मितानिन और ग्रीन आर्मी के सदस्यों का पूरा सहयोग मिला… सरपंच जागेश्वर ध्रुव ने जानकारी देते हुए बताया कि CRPF बोराई द्वारा पर्यावरण के अवसर पर वृक्षारोपण का किया गया जी उनके द्वारा काफी सराहनीय पहल है… जिसमें शामिल होकर हम लोगों ने भी घुटकेल के स्कूल ग्राउंड में 70 पौधे लगाएं… जो पर्यावरण को बचाये रखने के लिए बहुत ही जरूरी है ,हमें पेड़,पौधों से ही ऑक्सीजन मिलता है हम इसका आगे देखभाल करेंगे…CRPF के जवानों का बहुत बहुत धन्यवाद हमको हमेशा उनका सहयोग मिलता रहता है…वहीँ ग्रीन आर्मी के सदस्य एवं मितानिन सीता साहू ने बताया कि आज हम लोगों ने CRPF के सर लोगों के साथ वृक्षारोपण किये..
. हम लोगों को बहुत अच्छा लगा हम वृक्षारोपण के लिए हमेशा संकल्पित रहेंगे… सिर्फ पौधे लगा देने बस से कुछ नहीं होता हम उनके संभलते तक पूरा देखभाल करेंगे… CRPF के सर लोगों द्वारा हमको हमेशा सहयोग मिलता है ,कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों में दवाई ,सेनेटाइजर ,हैंडवाश और जरूरी सामान का वितरण किया था… और क्षेत्र में कोरोना गाइडलाइन का पालन करने लोगों को जागरूक किया था…हम लोग भी उनके सहयोग के लिए हमेशा तैयार रहेंगे…हमारे पूरे ग्रीन आर्मी के टीम के तरफ से मैं बोराई CRPF के सभी जवानों का बहुत धन्यवाद….इधर सहायक कमांडेंट मृत्युंजय कुमार ने कहा कि…कमांडेंट सर के द्वारा क्षेत्र में 700 पौधे लगाने का दिशानिर्देश मिला है… जिसकी शुरुआत हमनें ग्राम घुटकेल से किया है यह लोगों का काफी अच्छा सहयोग मिला जिससे पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा रिलेशन बना रहता है… वृक्षारोपण पर्यावरण के लिए बहुत जरूरी है पेड़, पौधों से हमें ऑक्सीजन प्राप्त होता है… मैं सभी से अपील करता हूँ कि पौधारोपण के बाद सभी उसका आगे भी ध्यान रखे जिससे वह संभल सके…
इस दौरान सहायक कमांडेंट 211 वी बटालियन मृत्युंजय कुमार CRPF कैम्प बोराई समेत उनका स्टाफ, सरपंच घुटकेल जागेश्वर ध्रुव, उपसरपंच संगीता जायसवाल, पंच उमेश कुमार ध्रुव, गायत्री सलाम, ग्राम व्यवस्था समिति के संचालक हेमंत सलाम, ग्रीन आर्मी सदस्य कुमारी बाई साहू, लीला बाई ध्रुव, कवली बाई सामरथ,मंगतीन बाई, रूखमणी सलाम, मितानिन सीताबाई समेत लोग मौजूद रहे….