बालोद —जिले के गुरुर जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र पटौदी और पंचायत प्रतिनिधियों के बीच उपजे विवाद थमने का नाम नही ले रहा है गुरुर जनपद सीईओ हटाने के लिए 2 दिन पहले सरपंचो द्वारा दिया गया ज्ञापन के बाद कल सरपंच संघ ने ज्ञापन के विरोध में ही ज्ञापन देकर कहा कि सरपंच संघ ब्लाक अध्यक्ष अध्यक्ष कहा उनके द्वारा किसी भी तरह का कोई ज्ञापन में हस्ताक्षर नही किया गया तथा सीईओ से उनका कोई विबाद नही है तथा उन्हें हटाने की कोई मांग उनके द्वारा नही किया गया वही मामले को अभी 24 घंटे भी नही हुए थे कि अब जनपद पंचायत गुरुर के 21 जनपद सदस्यों में से 15 सदस्यों ने हस्ताक्षर करते हुए सीईओ को हटाने की मांग करते हुए बालोद कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा गया
गुरुर जनपद क्षेत्र में सीईओ को लेकर चल रहे इस विवाद मे रोज एक नए ज्ञापन का दौर शुरू हो चुका है जिसमे अलग अलग पंचायत प्रतिनिधियों के सीईओ को लेकर अलग अलग ज्ञापन अब राजनीतिक मोड़ ले चुका है इस पूरे मामले को लेकर अब तक यह स्पस्ट नही हो पाया कि इस मामले में कोई राजनीतिक द्वंद है या आपसी लड़ाई …पूरे मामले में अब तक पहले सरपंच सचिव संघ का विरोध.. फिर सरपंच संघ का समर्थन ..वही अब जनपद सदस्य के एक बड़ा खेमा का विरोध के बाद देखना होगा आगे इस मामले किस तरह का नया मोड़ आता है
सीईओ विवाद मामले की अब तक की खबरें