प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बालोद व दुर्ग जिले के अलग अलग जगहों से जंगल मे जाकर खेल रहे थे जुआ…पुलिस ने दी दबिश..मोटरसाइकिल कार व 14 हजार 300 सहित 6 लोगो को किया गिरफ्तार

बालोद-जिले के गुरुर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर ताश पट्टी से जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को पुलिस ने धर दबोचा।पुलिस ने आरोपियों से ताश पत्ती ,नगद 14 हजार 300 रुपये,8 मोटरसाइकिल और 01 कार बरामद किया गया। पुलिस ने 10 लोगो के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत गिरप्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लधु अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही किया जा रहा है।इसी अभियान के तहत थाना गुरुर में जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। पुलिस ने बताया सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसों का हारजीत का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआं खेलने की मुखबिर की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया।ताश पत्ती से पैसा लगाकर खेल रहे चैन सिंह पिता कवल साहू उम्र 32 वर्ष निपानी बालोद, कुलदीप श्रीवास पिता अनिता श्रीवास उम्र 21 वर्ष विजय नगर दुर्ग,किलेश यादव पिता होरी यादव उम्र 28 वर्ष निपानी बालोद,

बीरेंद्र साहू पिता पुरन साहू उम्र 24 वर्ष दुर्ग,गिनेंद्र यादव पिता अशोक यादव उम्र 25 वर्ष दुर्ग,ईश्वर पिता गौकरण उम्र 29 निपानी बालोद, हरीश साहू पिता बुधारू साहू उम्र 33 वर्ष जामगांव,देवदास भास्कर पिता तुकाराम भास्कर उम्र 22 वर्ष अर्जुनी,समीर साहू पिता भीखू साहू उम्र 28 वर्ष सकरा अर्जुनी व अजय बंजारे पिता बसत बंजारे उम्र 26 वर्ष निपानी बालोद सार्वजनिक स्थान पर रूपये पैसो का हारजीत का दांव लगाकर तास पत्ती से काट पत्ती नामक जुआं खेलते रंगे हाथ पकडे गये । उक्त जुवारियो के कब्जे से उनके फंड एवं पास से नगदी रकम 14 हजार 300 रूपये एवं 52 पत्ती तास ,8 मोटरसाइकिल तथा 1 कार को जब्त किया। पुलिस ने 6 जुआरियों के खिलाफ धारा 13 जुआं एक्ट के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से शुक्रवार को गिरफतार किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!