बालोद। भिलाई से किराए का आटो लेकर लूट का प्लान बनाए और घूमते घूमते शातिर बदमाश बालोद पहुंच गए और इन लुटेरे गिरोह का शिकार बालोद तहसीलदार हो गए ।लेकिन बदमाशो को यह पता नही था जिसका शिकार किए वो बालोद जिला मुख्यालय का तहसीलदार है और यही बात शातिर बदमाशो को भारी पड़ गया ।और बालोद शहर के भीतर तहसीलदार चाकू की नोंक पर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले चार आरोपियों को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.आरोपी के पास से 55 सौ नकदी ,चाकू और वारदात को अंजाम देने वाले ऑटो को भी जब्त कर लिया है.सभी आरोपी दुर्ग जिले के बताए जा रहे है।
मामले का खुलासा एसडीओपी राजेश बागड़े ने सोमवार को कँटोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में किया। डीएसपी राजेश बागड़े ने बताया कि तहसीलदार जय स्तभंभ चौक से मधु चौक की और पैदल जा रहा था। तभी एक आटो में 04 लोग वहा आये और प्राथी से स्टेट बैंक कहा है पूछने लगे और प्रार्थी को आटो में बैठा कर उसे चाकू दिखाकर उसके पास रखे पर्स को लुट कर 04 लोग आटो से फरार हो गये। कि सूचना पर एसडीओपी बालोद देवांश सिंह राठौर व एसडीओपी राजेश बागडे, थाना प्रभारी बालोद रविशंकर पाण्डेय के द्वारा पटना स्थल पहुंचकर घटना का निरीक्षण कर वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर उक्त लूट के अज्ञात आरोपी के पतासाजी हेतु थाना बालोद व साइबर सेल से विशेष टीम बनाकर लगाया गया। प्राथी की रिपोर्ट पर चाना बालोद में धारा 309 (4) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेज दुर्ग राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक, एस आर भगत के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिया ठाकुर के पर्यवेक्षण में एसडीओपी बालोद देयाम सिंह राठौर व एसडीओपी राजेश बागडे के नेतृत्व में थाना प्रभारी रवि शंकर पांडे के द्वारा लूट के प्रकरण में आरोपियों के पतासाजी हेतु सायबर सेल बालोद व थाना बालोद से विशेष टीम गठित कर आरोपियों के संबंध में घटना स्थल पर लगे व आपपास के सीसीटीवी कैमरा की जानकारी त्रिनयन एप के माध्यम से फुटेज को बारीकी से एनालिसिस करने पर 04 संदिग्ध लोगों की जानकारी प्राप्त हुई। आरोपियों के पतासाजी हेतु टीम बालोद से गुण्डरदेहीं दुर्ग तक का सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज को चेक कर एनालिसिस किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की जानकारी टीम द्वारा लिया जा रहा था। रविवार को मुखबिर के जरिए बालोद बस स्टैण्ड के पास एक आटो जिसमें 04 लोग संदिग्ध अवस्था में है कि सूचना पर बालोद थाना एवं साइबर सेल से टीम वंहा पहुंच कर आटो और उसमें बैठे 04 आरोपियों को पकड कर थाना लाया गया। 04 आरोपियों से पूछताछ करने पर ये सभी मिलाई दुर्ग के निवासी है। शनिवार को मिलाई से आटो को किराये में लेकर बालोद आना और लूट की घटना को कबूल किया गया है और ये सभी इस प्रकार के लूट की घटना अन्य जिलो में करना बताया है। जिसकी जांच की जा रही है। 04 आरोपियों की न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
ये है आरोपी
सोमनाथ शुक्ला पिता चरम कुमार शुक्ला उम्र 28 वर्ष पत्ता मंगल बाजार के पास जामूल थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)
हरदीप सिंह पिता चरणजीत सिंह उम्र 35 वर्ष पता अटल आवास जामुल धाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.) 2
बाय जानकी राव पिता वाय कामराज उम्र 48 वर्ष पता आईटीआई ग्राउण्ड खुर्सीपार थाना खुर्सीपार जिला दुर्ग (छ.ग.)
मुकेश चंद्रवंशी पिता हुकुम चंद्रवंशी उम्र 18 साल पता ग्राम लिटिया जालबांया थाना बोरी जिला दुर्ग (छ.ग.)