प्रदेश रूचि

बालोद नपाध्यक्ष ने बस स्टैंड सहित शहर के विभिन्न समस्यायों और मांगो को लेकर बालोद कलेक्टर तथा एसपी से मिले..नपाध्यक्ष बोले विकाश के साथ समस्यायों का होगा निराकरणभीषण गर्मी और जल संकट से निपटने मुख्यमंत्री ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक…अधिकारियो को दिए ये निर्देश..पढ़े पूरी खबरकिराए से ऑटो लेकर बनाए लूट का प्लान..शिकार हुए तहसीलदार…लेकिन पुलिस से नही बच पाए शातिर चोर..पढ़े पूरी खबरअनजान ऑटो सवार की मदद करना तहसीलदार को पड़ा महंगा..मदद मांगने के बहाने तहसीलदार से लूट लिए साढ़े 6 हजार रुपएदल्लीराजहरा के हरदीप भाटिया के घर में चल रहा था जुआ फड़..पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 7 जुआरियो को इतने रूपयो के साथ किया गिरफ्तार..जिले के गुंडरदेही क्षेत्र में भी ये जुआ कारोबारी सक्रिय


अनजान ऑटो सवार की मदद करना तहसीलदार को पड़ा महंगा..मदद मांगने के बहाने तहसीलदार से लूट लिए साढ़े 6 हजार रुपए

 

बालोद ..आज के इस दौर में कभी कभी इंसान की ईमानदारी खुद को भारी पड़ जाती है । कुछ ऐसा ही मामला सामने आया बालोद जिला मुख्यालय में और अपनी ही ईमानदारी के शिकार हो गए बालोद तहसीलदार।
जी हां मामला सुनने में भले ही थोड़ी अजीब लगे लेकिन बालोद तहसीलदार अपने सीधापन के चलते लूट के शिकार हो गए।दरअसल बालोद तहसीलदार आशुतोष शर्मा देर शाम अपने निवास से इवनिंग वॉक पर निकले थे इस बीच बालोद शहर के जयस्तंभ चौक के पास एक ऑटो में सवार अज्ञात 4 लोगों ने तहसीलदार को नजदीकी एटीएम का पता पूछे जिसपर तहसीलदार ने ऑटो सवार लोगो को बताया की अगले चौक पर ही एटीएम है।लेकिन ऑटो में सवार लोगो ने एटीएम के नजदीक तक छोड़ देने का निवेदन किया जिसपर तहसीलदार ऑटो में बैठ गया।लेकिन कुछ दुर जाने के बाद ऑटो सवार 4 युवकों ने जेब से चाकू निकालकर तहसीलदार से अपने पास रखे पैसों की मांग की।लेकिन तहसीलदार द्वारा मना करने पर युवकों ने तहसीलदार से चाकू की धौंस दिखाते हुए उनके पास रखें पर्स को छीन लिया और तहसीलदार को एसबीआई बैंक के सामने ही धकेल कर भाग गए। तहसीलदार के पर्स में रखें साढ़े 6 हजार रुपए नकदी और आइडेंटी कार्ड भी अपने साथ ले गए. जिसके बाद तहसीलदार ने तत्काल बालोद कोतवाली में उक्त घटना की जानकारी दी और सूचना पर बालोद पुलिस ने ऑटो सवार 4 अज्ञात लोगों पर बीएनएस की धारा के तहत एफ़आईआर दर्ज कर लिया है। वही पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने जिले के सभी थाना क्षेत्रों में घेराबंदी कर दिए तथा मामले पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गुंडरदेही थाना क्षेत्र में एक ऑटो में सवार 4 लोगो को संदेह के आधार पर हिरासत में ले लिए है तथा मामले पर सभी से पूछताछ जारी है।वही इस पूरे मामले पर बालोद पुलिस कल खुलासा कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!