बालोद। बालोद जिले के दल्लीराजहरा गुंडरदेही गुरुर क्षेत्र में पिछले कुछ समय से फिर एक बार जुआ का फड़ संचालित किए जाने की खबर लगातार सामने आते रही है ।कुछ दिनो पहले गुंडरदेही में इसी तरह एक जुट फड़ पर कार्यवाही की गई थी वही बालोद जिले के दल्लीराजहरा थाना पुलिस ने रविवार को वार्ड 26 राजहरा में हरदीप सिंह भाठिया के सुने मकान में चल रहे जुआ के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 36 हजार 060 रुपये सहित ताश पत्ती को जब्त कर सात जुआरियों को गिरफ़्तार किया है। पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ0 चित्रा वर्मा के मार्गदर्शन में थाना दल्लीराजहरा पुलिस द्वारा अवैध जुआ, सट्टा, शराब के विरूध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत रविवार को मोबाईल सूचना के आधार पर वार्ड क्रमांक 26 राजहरा में हरदीप सिंह भाठिया के सुने मकान में दबिस देकर आरोपी सुदामा शर्मा पिता शंकर शर्मा उम्र 40 वर्ष वार्ड क्रमांक 09 टाउनशीप राजहरा, रतन राम यादव पिता बजरंग यादव उम्र 49 वर्ष वार्ड क्रमांक 12 चिखलाकसा, हरदीप सिंह भाठिया पिता स्व0 गुरबीर सिंह भाठिया उम्र 31 वर्ष वार्ड क्रमांक 26 राजहरा, सत्यप्रकाश साहू पिता आर0 एन0 साहू उम्र 55 वर्ष वार्ड क्रमांक 06 हास्पीटल सेक्टर राजहरा, उमाशंकर पिता नरोत्तम बंछोर उम्र 60 वर्ष वार्ड क्रमांक 08 राम मंदिर वार्ड राजहरा, पारख पिता रामदास साहू उम्र 53 वर्ष साकिन वार्ड क्रमांक 26 रेलवे स्टेशन राजहरा, सत्यजीत ठाकुर पिता स्व0 एम0 एस0 ठाकुर उम्र 42 वर्ष साकिन आजाद नगर चिखलाकसा थाना राजहरा जिला बालोद द्वारा 52 ताश पत्तो से रूपये पैसों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर फड एवं आरोपियों के कब्जे से कुल नगदी रकम 36,060 रूपये एवं 52 ताश पत्ती व एक नग चटाई को जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधि0 2022 की धारा 5 के तहत कार्यवाही कर आरोपियों कों गिरफ्तार किया गया है।थाना राजहरा पुलिस द्वारा क्षेत्रांतर्गत अवैध व्यवसाय जुआ, सट्टा, शराब के विरूद्ध वरिष्ट अधिकारियों के दिशानिर्देश व मार्गदर्शन में लगातार सक्त कार्यवाही की जा रही है ।
जिले के गुंडरदेही क्षेत्र में एक जुआ कारोबारी लंबे समय से सक्रिय
आपको बतादे बालोद जिले के गुंडरदेहीं क्षेत्र में एक सट्टा कारोबारी जो कि पूर्व पान सेंटर चिकन सेंटर सहित अन्य कारोबार के साथ जुआ और सट्टे कारोबार संचालन कर चुका है।उक्त कारोबारी के ऊपर पूर्पव में जुआ सट्टा के कई मामले दर्ज हो चुका है। वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति के द्वारा गुंडरदेही क्षेत्र के ओटेबंद सिरसिदा कलंकपुर सिकोसा सहित रनचिरई थाना क्षेत्र में जगह बदल बदल कर बड़े स्तर पर जुआ फड़ का संचालन किया जाता रहा है। मामले में आपको बतादे उक्त व्यक्ति का नेटवर्क इतना मजबूत है की पुलिस कार्यवाही के पहले इनको जानकारी मिलने पर तत्काल स्थान परिवर्तन या जुआ फड़ का संचालन कुछ दिनो के लिए बंद कर पुलिस को चकमा देने में भी सफल हो जाता है।आपको बतादे उक्त व्यक्ति द्वारा वर्तमान में अलग अलग जगहों पर संचालित जुआ फड़ में बालोद सहित दुर्ग धमतरी जिले के भी जुआरी बड़ी संख्या में पहुंचते है। बहरहाल इस सामाजिक बुराई के खिलाफ पुलिस द्वारा भले ही बीच बीच में कार्यवाही की जा रही है लेकिन मुख्य आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही नही होने से इस अवैध कारोबार पर अंकुश लगाना कुछ मुश्किल नजर आ रहा है