बालोद । बालोद ब्लाक के ग्राम पंचायत परसदा (जगन्नाथपुर) में लगभग 1 महीने से पानी की समस्या अब विकराल हो चुकी है। स्थिति यह है कि आधे से ज्यादा आबादी के नल और बोर जवाब दे चुके हैं। टैंकर से यहां पानी पहुंचाई जा रही है। पड़ोसी पंचायत के टैंकर से भी मदद ली जा रही है। लेकिन ग्रामीणों को राहत नहीं मिल रही है। सुबह 4 बजे हो या 5 बजे या भरी दोपहरी में लोग यहां पानी को लेकर परेशान रहते हैं। पीने के पानी के साथ-साथ निस्तारी की भी समस्या है। तो बड़ी समस्या वाटर लेवल डाउन होने की है। जिससे यहां के खेत और घरों के बोर के साथ सरकारी बोर तक जवाब दे चुके हैं। पंचायत के संसाधन भी वाटर लेवल डाउन होने से कुछ काम नहीं आ रहे हैं। घरों में लगे नल पानी के जगह सिर्फ हवा दे रहे हैं। इस गंभीरता पूर्ण मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्र की संवेदनशील जिला पंचायत सदस्य पूजा साहू ने गांव पहुंचकर ग्रामीणों का हाल-चाल जाना। उन्होंने कहा कि वाटर लेवल डाउन होने के कारण यह परेशानी आ रही है। ऐसे में बोर करवाना भी संभव नहीं हो पाएगा। इसलिए वे जितना हो सके टैंकर की व्यवस्था करवाने के साथ ही वाटर लेवल रिचार्ज करने के लिए डैम से पानी छुड़वाने की बात कही। उन्होंने तत्काल संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात की और शाम होते तक उनके परसदा से लौट के आने के बाद डैम से पानी छोड़ भी दिया गया। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वाटर लेवल वहां बढ़ेगा और वापस से वहां के जल स्रोत काम करना शुरू कर देंगे। इससे ग्रामीणों को निस्तारी और पेयजल दोनों के लिए राहत नसीब होगी। ग्रामीणों द्वारा जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू की तत्परता की सराहना की गई।
सड़क की मिल चुकी है स्वीकृति, जल्द शुरू हो जाएगा निर्माण
इस ग्राम निरीक्षण के दौरान वहां के सरपंच राजू लाल आर्य भी मौजूद रहे। जिन्होंने गांव की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी अपनी बात रखी। गांव में सड़क खराब होने की प्रमुख समस्या सामने आई। जिस पर जिला पंचायत सदस्य पूजा साहू ने बताया कि उक्त सड़क के लिए स्वीकृति मिल चुकी है। जल्द ही काम शुरू करवाएंगे। इसके लिए हम लगातार अधिकारियों के संपर्क में है। तो वही गांव में मुक्तिधाम के लिए शेड निर्माण, सामुदायिक भवन और शीतला मंदिर जाने के लिए मार्ग निर्माण सहित परसदा से पापरा तक के छूटे हुए सड़क के डामरीकरण का मुद्दा भी ग्रामीणों ने उठाया। जिस पर हर संभव पहल करने का आश्वासन जिला पंचायत सदस्य पूजा साहू ने दिया है। ग्रामीण महिलाओं से भी जिला पंचायत सदस्य उनकी पानी की समस्या को लेकर रूबरू हुई और उन्होंने वहां की वास्तविकता जानते हुए चिंता जाहिर की।
किसानों से की गर्मी में धान की खेती न करने की अपील
उन्होंने कहा कि अभी से यह हाल है तो अभी गर्मी के पूरे 3 महीने शेष है। पानी की बहुत विकराल समस्या हो रही है। वाटर लेवल डाउन होने के पीछे गर्मी के दिनों में धान की खेती करना भी एक वजह है। जिस पर जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू ने किसानों को अपील की कि वे गर्मी में धान के बजाय दलहन तिलहन फसल में रूचि दिखाएं। इस बार धान बो चुके हैं लेकिन अगली बार के लिए इस समस्या से सबक ले। बालोद जिले में गुरुर ब्लॉक डेंजर जोन में आ चुका है। यह स्थिति अन्य ब्लॉक में भी हो सकती है। हमें समय रहते सचेत होना होगा और गर्मी में धान की फसल से तौबा करना होगा। तभी वाटर लेवल बना रहेगा। वरना आज जो परसदा की हालत है वह अन्य गांव में भी देखने में देर नहीं लगेगी। ग्रामीण यहां पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान नजर आ रहे थे। भरी दोपहरी में जब जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता गांव की समस्या से रूबरू होने पहुंचे थे तो मौके पर ही सांकरा पंचायत के टैंकर से पानी सप्लाई किया जा रहा था। जहां पानी भरने के लिए महिलाओं और बच्चों तक के बीच आपाधापी की स्थिति बनी हुई थी।
महिलाओं ने कहा सुबह से रहता है पानी भरने का टेशन
गांव की महिलाओं ने भी बताया कि सुबह से ही उन्हें पानी भरने को लेकर परेशान रहना पड़ता है। कब टैंकर आएगा तो कब पानी भरेंगे इस चक्कर में कोई काम में भी नहीं जा पाते । एक व्यक्ति हर घर में पानी भरने के लिए रुके रहते हैं। टैंकर की कमी भी हो रही है। गांव के सभी बोर और नल कनेक्शन जवाब दे चुके हैं। पानी टंकी जल जीवन मिशन के तहत बनी है। पर वह भी शो पिस साबित हो रहा है और सप्लाई नहीं हो रही है। लिहाजा वाटर लेवल डाउन होना ही पूरे समस्या की जड़ है। जिसे देखते हुए हर संभव प्रयास कर समस्या के निराकरण का आश्वासन जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू ने दिया था और तत्काल उन्होंने वाटर लेवल बढ़ाने का प्रयास करते हुए डैम से पानी छुड़वाने की बात कही थी। शाम होते तक डैम से पानी छोड़ दिया गया है। अब उम्मीद की जा रही है कि यहां वाटर लेवल बढ़ेगा और बोर वापस से शुरू हो पाएंगे तो वहीं अतिरिक्त टैंकर की व्यवस्था करवाने की बात भी उन्होंने कही है ।
बुनकर का कार्य कर रही महिलाओं से भी की मुलाकात,बढ़ाया हौसला
परसदा में पहुंची जिला पंचायत सदस्य पूजा वैभव साहू का गांव की महिलाओं और पंचों ने आत्मीयतापूर्ण स्वागत अभिनंदन किया तो वही पूजा साहू ने भी बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया और जीत दिलाने के लिए आभार जताया। इस दौरान उन्होंने बुनकर समूह की महिलाओं से भी मुलाकात की। उनके घर जाकर उनके कार्यों को देखा और उनका हौसला बढ़ाया और कहा कि उनके इस स्वरोजगार को बढ़ाने के लिए वे उनकी हर संभव मदद करेंगे। इस दौरान परसदा के पीरीत राम देशमुख, दुखित चुरेंद्र, हेमंत ठाकुर, संतोष देहारी,अभ्यास साहू, खोमन देशमुख, शांतनु देशमुख, सोहन यादव, गुनेश्वर देशमुख, दीपक यादव सहित अन्य मौजूद रहे।