बालोद। शहर में सीसीटीवी कैमरा लगाने, शहर के सदर बाजार व बुधवारी बाजार में यातायात व्यवस्था दूरस्थ करने सहित विभिन्न विषयों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने एसपी एसआर भगत से मुलाकात की। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने बताया कि शहर के सारे एंट्री पॉइंट में कैमरे लगाने,शहर के अंदर बंद पड़े कैमरे और नवीन जगह पर जरूरत के हिसाब से कैमरे लगाने,हेलमेट जैसे विषय पर जागरूकता अभियान चलाने,सदर बाजार एवं बुधवारी बाजार में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने की मांग एसपी से की है।शहर के विभिन्न विषयों को लेकर आज यह मुलाकात की गई लगातार शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ रही है युवा लगातार नशे में लिप्त हो रहे हैं जो कुछ खास जगह से वितरित होती है ऐसे अन्य शहर के सुरक्षा के दृष्टि से सारे विषयों पर विस्तार से पुलिस अधिकारियों से बात की गई और तत्काल इस पर कार्रवाई करने का आश्वासन पुलिस अधिकारियों ने दिया इस अवसर पर पीड़ित परिवार जो शिक्षक नगर में रहता है वह सब परिवार के साथ मौजूद थे।
पुलिस अधिकारियों से मुलाकात के बाद एक पीड़ित परिवार वहीं मिल गया नगर पालिका अध्यक्ष से उन्होंने अपने विषय पर हस्तक्षेप करने की गुजारिश की नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने भी बड़ी सहजता के साथ और बड़ी गंभीरता से पीड़ित परिवार की बात सुनकर तत्काल पुलिस अधीक्षक से बात की और मामले की पूरी जानकारी से अवगत कराया ।इस अवसर परपार्षद राजू पटेल, अमित चोपड़ा, अजय बाफना सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे
शहर की इन समस्यायों को लेकर नपाध्यक्ष प्रतिभा चौधरी बालोद एसपी से मिले..तो इस दौरान एक पीड़ित परिवार भी अपनी इस समस्या से पालिका अध्यक्ष को अवगत कराए… ईधर नपाध्यक्ष ने कहा…
