प्रदेश रूचि


बालोद नगरपालिका अध्यक्ष सहित भाजपा पार्षदों ने ली शपथ…शपथ कें साथ प्रतिभा मंत्री से कर दी ये मांग

बालोद। उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद बालोद के नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार को नगर पालिका कार्यालय के परिसर में संपन्न हुआ।नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में एसडीएम सुरेश साहू ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी और पार्षदों को शपथ दिलाई।सर्वप्रथम नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने अध्यक्ष पद की शपथ ली, बता दे कि काग्रेस के 8 पार्षदों ने शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का बहिष्कार किया है।जिसके चलते भाजपा के 12 पार्षदों ने बारी-बारी से अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण के बाद अतिथियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को उनके सफल कार्यकाल के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी।


गणमान्य नागरिक, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में नगरवासी रहे उपस्थित

कार्यक्रम में सांसद भोजराम नाग,धमतरी महापौर जगदीश रामू रोहरा,प्रदेश महामंत्री भाजपा संजय श्रीवास्तव, पूर्व मंत्री अभिभाजित मध्यप्रदेश कृपाराम साहू भी शामिल हुए।इस महत्वपूर्ण अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख,पूर्व विधायक प्रीतम साहू,वीरेंद्र साहू,पवन साहू,यशवंत जैन,यज्ञदत शर्मा, राकेश यादव,लीला शर्मा,अमित चोपड़ा सहित नगर के कई गणमान्य नागरिक, स्थानीय नेता और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।


शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति

समारोह का समापन नगर के सर्वांगीण विकास के संकल्प के साथ हुआ, जिससे बालोद नगर के भविष्य की नई आशाएं और संभावनाएं जुड़ी हैं। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के पूर्व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए, जिससे समारोह का माहौल और भी उल्लासपूर्ण बन गया। सुबह 10बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हुआ और उसके बाद दोपहर 01 बजे से शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण शहर बनाने की दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ करेंगे कार्य

बालोद नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री  साव ने नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्हें शहर के चहुँमुखी विकास के लिए पूरे निष्ठा एवं समर्पण भाव से कार्य करने को कहा। उन्होेंने कहा कि बालोद शहर केवल शहर ही नही है वरन् यहाँ के सभी निवासी हमारा परिवार है। साव ने आशा व्यक्त किया कि इसी मंशा के अनुरूप हमारे नवनिर्वाचित अध्यक्ष सहित सभी पार्षदगण शहरों के सर्वांगीण विकास तथा बुनियादी सुविधाओं से युक्त स्वच्छ, सुंदर एवं सुव्यवस्थित शहर के निर्माण हेतु पूरे लगन, निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ जनता जनार्दन की सेवा करेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार राज्य के सभी नगरीय निकायों में वर्तमान जरूरतों के अनुरूप जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराकर उन्हें एक आदर्श शहर के रूप में विकसित करने के लिए कृतसंकल्पित है। श्री साव ने कहा कि गंगा मईया के आशीर्वाद से हमारे नगरीय निकाय के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदगण आम जनता के आशा के अनुरूप एक आदर्श शहर के निर्माण हेतु पूरी निष्ठा एवं प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। इसके साथ ही उम्मीद एवं भरोसे के साथ शहर के नागरिकों ने नई सरकार का निर्वाचन किया है, उस पर हमारे जनप्रतिनिधि खरा उतरेंगे।

जीवनदायनी ताँदुला नदी पर रीवर फंड बनाने की मांग रखी

नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी ने कहा कि बालोद नगरवासियों के आशीर्वाद से नगर पालिका की अध्यक्ष बनी हु।।बालोद की जनता की विश्वास पर खरा उतरने की बाते कही।उन्होंने उप मुख्यमंत्री से बालोद नगर के विकास के लिए मांगे रखी जिसमे पेयजल के लिए 5 टैक्टर,400 इटोरियल बनाने और बिलासपुर की तरह बालोद की जीवनदायनी ताँदुला नदी पर रीवर फंड बनाने की मांग रखी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!