प्रदेश रूचि


प्रतिभा चौधरी कल लेंगी बालोद नगर पालिका अध्यक्ष पद का शपथ….ईधर शहर वासियों को इन समस्यायों से निजात की भी उम्मीदे बढ़ी

बालोद।शनिवार को बालोद नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी व नगर पालिका के 20 पार्षद ईमानदारी व निष्ठा पूर्वक शहर के विकास के लिए काम करने की शपथ लेंगे। बालोद को कैसे एक बेहतर शहर के रूप में विकसित करने
बालोद शहरवासियों को भाजपा व नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष से काफ़ी उम्मीदें है। बालोद की जनता ने नगर पालिका चुनाव में प्रतिभा चौधरी को एकतरफा समर्थन देकर नगर पालिका की कमान सौंपी है।

कई वर्षो से बंद पड़ी हुई हैं वाटर कुलर

नगर पालिका द्वारा संचालित शहर के आधे दर्जन वाटरकूलर कई वर्षो से बंद पड़ी हुई हैं जिसके कारण कबाड़ होने लगी हैं। भीषण गर्मी के दिनों में लोग ठंडा पानी के भटक भटकते हैं।शहर में वाटर कूलर बंद होने से ठंडा पानी देने के बजाय गर्म पानी देने लगता हैं। तत्कालीन नगर पालिका अध्यक्ष की उदासीनता व लापरवाही के चलते वाटर कूलर कई वर्षो से बंद पड़ी हैं जिसके कारण कबाड़ होने लगी हैं ।वही लोग गर्मी के दिनों में शीतल पेयजल के लिए वाटर कूलर के पास पहुचते हैं तो वाटर कूलर बंद और उसमे गर्म पानी निकलता है। बता दे की शहर के विभिन्न समाजिक संगठनो के माध्यम से शहर के नया बस स्टेण्ड,चौपाटी,तहसील कार्यलय,कर्मा कपम्प्लेक्स,सदर रोड, व जिला न्यायालय के सामाने वाटर कूलर लगाया हैं ।जहा पर लोग ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा थे । नगर वासी अब नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी से काफी उम्मीद है।

शहर में वर्षों से बंद पड़े कई लाखो के प्रोजेक्ट

नगर के मुलभुत सुविधाओं के साथ शहर में वर्षों से बंद पड़े कई लाखो के प्रोजेक्ट को फिर से व्यवस्थित तरीके से शुरू कराने की भी चुनौती नए नगर पालिका अध्यक्ष के पास होगी।

वर्षो से बंद है बस स्टेण्ड का महावीर वाटिका

नगर पालिका के अंतर्गत बस स्टेण्ड के ऊपर महावीर वाटिका में फुव्वारा नगर पालिका द्वारा लगभग 12 साल पहले बनाया गया है।
लेकिन यह कुछ दिन ही इसकी खूबसूरती देखने को मिला लेकिन कुछ दिन बाद यह बंद हो गया जो अभी भी बंद पड़ा हुआ है। अगर यह पुनः चालू हो जाता तो यह सेल्फी जोन भी बन सकता है।

बंद है वाटर एटीएम

बस स्टेण्ड बालोद में ही ठंड व फिल्टर युक्त पेयजल लोगों को उपलब्ध कराने के लिए लगभग 8 साल पहले वाटर एटीएम पालिका ने लगवाया था लेकिन यह भी कुछ दिन ही चला बाद में इसका उपयोग बंद हो गया और विगत कुछ वर्षो से यह वाटर एटीएम जर्जर स्थिति में है।

बस स्टेण्ड में जलभराव से मुक्ति

नेशनल हाइवे निर्माण के बाद बालोद बस स्टेण्ड में पानी निकासी के साधन नही है। लगातार बारिश होने के बाद बस स्टेण्ड में जलभराव होने लगता है और बस स्टेण्ड तालाब जैसा प्रतीत होने लगता है। वहीं नए सरकार व नए पालिका अध्यक्ष से लोग उम्मीद कर रहे है की यह समस्या दूर हो।

बदहाल शौचालय व प्रसाधन की सुधार

नगर के पुराना बस स्टेण्ड के पास शुलभ शौचालय बनाया गया है जो विगत वर्षो से बदहाल है। यहां टूटे दरवाज़े, पानी की कमी तथा अव्यवस्थित होने से शराबीयों का अड्डा बन गया है।इसी तरह सदर मार्ग के चिनार काम्पलेक्स में भी प्रसाधन बनाए गए है। लेकिन स्थिति पूरी तरह से बदहाल है।

लाखों रूपये खर्च करने के बाद नहीं सुधरी तालाबों की स्थिति

नगर में कई तालाब है प्रमुख रुप से गंगा सागर तालाब इसकी सफाई को लेकर पूर्व में लाखों रुपए खर्च कर चुके है फिर भी तालाब की स्थिति नही सुधरी अब फिर स्थिति जस की तस हो रही है।वहीं नए नगर सरकार के बाद इस तालाब की सूरत बदल सकती है और यहां नौका विहार भी शुरू किया जा सकता है।

बस स्टैंड स्थित प्रसाधन बदहाल

शहीद वीरनारायण सिह नया बस स्टैंड स्थित प्रसाधन का हाल बेहाल है।प्रशाधन की साफ़ सफाई व्यवस्था के प्रति तत्कालीन अध्यक्ष द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। प्रशाधन में आने वाले यात्री गंदगी देखकर मुंह बिचका लेते हैं और नाक पर रुमाल रख लेते हैं। प्रशाधन में पेशाब की तीखी गंध आती है जो पूरे वातावरण में रच बस गयी है। बस स्टेशन की सफाई के लिए न तो जिला प्रशासन के अधिकारी संजीदा थे और न ही नगर पालिका प्रशासन रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!