
बालोद। बालोद नगर पालिका बालोद नगर पालिका चुनाव के बाद अब अध्यक्ष और पार्षदों के शपथ ग्रहण को लेकर कयावद तेज हो गई है बालोद नगर पालिका के नवनिर्वाचित पार्षदों एवं अध्यक्ष का शपथ ग्रहण जो की 4 मार्च को प्रस्तावित था लेकिन अब यह शपथ ग्रहण अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के दिन 8 मार्च को किया जाना है इस पूरे मामले को लेकर बालोद नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी एवं भाजपा से जुड़े अन्य नेताओं से भी चर्चा के बाद यह जानकारी सामने आई शपथ ग्रहण से दो दिन पहले 6 मार्च को बालोद नगर पालिका में विधिवत पूजा अर्चना कर अपना पदभार ग्रहण कर लेगी । 6 मार्च को शाम को होलाष्टक लगने के कारण हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार पूजा पाठ तथा अन्य मुहूर्त पूजा किया जाना संभव नही है इसलिए 6 मार्च को पूजा पाठ के बाद 8 मार्च को शपथ ग्रहण किया जाएगा।
गंगा मैया मंदिर में रिकेश सेन ने चढ़ाया सोने की तिलक
बालोद नगर पालिका चुनाव के दरमियान भिलाई के विधायक रिकेश सेन प्रतिभा चौधरी की जीत को लेकर बालोद जिले के झलमला ने स्थित गंगा मैया मंदिर में जीत को लेकर मनोकामना मांगा था ।जिसके बाद प्रतिभा चौधरी के इस ऐतिहासिक जीत के बाद शनिवार को रिकेश सेन नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी और भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ गंगा मैया मंदिर पहुंचे जहां पर गंगा मैया मंदिर में माता को सोने की तिलक चढ़ाया और बालोद के उज्ज्वल भविष्य की कामना किए।
ये हो सकते है अतिथि
08 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर पालिका बालोद की नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रतिभा चौधरी शपथ ग्रहण करेंगी। यह कार्यक्रम सुबह 10 बजे नगर पालिका कार्यालय में आयोजित होगा, जहां अध्यक्ष के साथ नवनिर्वाचित पार्षद भी शपथ लेंगे।शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। नगर पालिका के अधिकारी समारोह को सफल बनाने में जुटे हैं।सूत्रों के अनुसार, इस महत्वपूर्ण अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री व नगरीय निकाय मंत्री अरुण साव,वित्त मंत्री ओपी चौधरी, भाजपा महामंत्री व धमतरी के महापौर जगदीश रामू रोहरा, भाजपा प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव बतौर अतिथि शामिल होने की संभावना है।