प्रदेश रूचि

उपलब्धि:- भाजपा जिलाध्यक्ष के महज 2 माह के कार्यकाल में में रचा नया इतिहास..पढ़े पूरी खबरमुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने उप निरीक्षक संवर्ग में चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया नियुक्ति पत्र……इस दौरान सीएम बोले पुलिस केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि जनता के विश्वास और सुरक्षा का भी प्रतीकलोहारा नगर पंचायत उपाध्यक्ष सीट पर भी हुआ भाजपा का कब्जा, नेहा उपाध्याय चुनाव जीती, 16 में से 12 वोट मिलाजिला पंचायत के प्रथम सम्मेलन में ही एक्शन मोड में दिखी अध्यक्ष तारणी चंद्राकर, जनहित के कार्यों को दी प्राथमिकताBalod कमलेश सोनी बने बालोद नगर पालिका उपाध्यक्ष….इस जीत के बाद नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष बोले


श्रीफल,रुद्राक्ष,प्रशस्ति पत्र से हुआ इनका सम्मान….

बालोद………महाशिवरात्रि पर्व पर नर्मदा धाम सुरसुली (देवरी) में हुआ रुद्राभिषेक, नर्मदा आरती व नि:शुल्क रुद्राक्ष वितरण कार्यक्रम में निशुल्क सेवा प्रदान करने वाले आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के समस्त छात्र छात्राओं व स्टॉफ को श्रीफल, रुद्राक्ष, प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया . 101 यजमानों द्वारा हुआ रुद्राभिषेक एवं निःशुल्क रुद्राक्ष वितरण में आईसेक्ट कंप्यूटर देवरी के समस्त स्टॉफ ने उपरोक्त कार्यक्रम में पूजा की प्रारंभिक से लेकर भगवान भोले नाथ की विवाह झांकी छत्तीसगढ़ आंचलिक विधि विधान को दर्शाते हुए निकाली गयी और साथ मे शिव भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया ।साथ ही आईसेक्ट के विद्यार्थियों द्वारा पहले ही तैयारी शुरू कर दी गयी थी एवं पूजन सामग्री ,बैठक व्यवस्था , और पूजन के दौरान यजमान के सहयोग के लिए निः शुल्क सेवा प्रदान किया गया लिए नेपाल साहू  ,भोज देवांगन अभिषेक तिवारी और नवीन देवांगन, घनेश्वर देवांगन शुभम नागवंशी ,जनक साहू , डॉ दौलत देशमुख , योगेश्वर निषाद सर ,महेश यादव ,सीना वैष्णव ,इन्होंने सभी वोलेंटियर को उचित मार्गदर्शन प्रदान किया ,पूजन के मुख्य आचार्य हितेश तिवारी प्रदेश अध्यक्ष प्रांतीय अखंड ब्राह्मण समाज युवा प्रकोष्ठ द्वारा महाशिवरात्रि के दिन रुद्राभिषेक का महत्व ,रुद्राक्ष का महत्व,और पूजन के सभी सामान के महत्व के बारे में बतलाया । आचार्य श्री तिवारी ने उपरोक्त आयोजन का उद्देश्य अंचल में हो रहे धर्मांतरण को रोकना बताया , एवं बच्चों को रोजगार के अवसर प्रदान करने पर प्रकाश डाले एवं बच्चों को इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हृदय से धन्यवाद दिए कार्यक्रम में उपस्थित आईसेक्ट के संचालक भरत देवांगन ने बताया ये इस आयोजन की प्रथम सोच रखने वाले हितेश तिवारी को तह दिल धन्यवाद दिए हमारे अंचल के लिए पहला शुभावसर था ।

जिसमे पुर्ण तह विधि विधान से आचार्यो द्वारा 101 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक किया गया जिसमें सामूहिक पूजा से परिक्षेत्र में शुद्ध ऊर्जा और आध्यत्मिक शक्ति का आभाष किया,यजमानों को कुछ भी लाने की आवश्यकता नही हुई आयोजन समिति द्वारा सभी 61 सामान थाल में वालेंटियर द्वारा सजा हुआ मिला, उपरोक्त आयोजन में 5000 लोगो की भीड़ देखी गई नर्मदा धाम से कुंड के जल से हुआ रुद्राभिषेक , गंगा आरती के तर्ज पर नर्मदा आरती, सभी शिव भक्तों के लिए निशुल्क रुद्राक्ष वितरण एवं अंत में प्रसाद वितरण जो सभी शिव भक्तों के दिलों में यह आयोजन जगह बना लिया . यजमान विवेक वैष्णव ने सफल आयोजन के लिए आयोजक को बधाई दी साथ ही गंगा आरती से अभिभूत हो कर बतलाया अनुभूति बनारस गंगा के तट पर जो महसूस होता है ठीक वैसा ही उनके द्वारा महसूस किया गया और बच्चों को डिजिटल ट्रेनिंग देकर स्किल को डेवलप करने कि बात कही एवं यजमान नेपाल साहू ने कहा कि आने वाले वाले समय मे 1001 परिवार के लक्ष्य के साथ आयोजन करेगे मुख्य आयोजक एवं यजमान पूर्णिमा लिलेंद्र देवांगन ने उपरोक्त आयोजन के लिए पुलिस प्रशासन ,विद्युत विभाग,ग्राम वाशी, मीडिया ,टेंट ,एवं सभी सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!