मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 अंतर्गत विकासखण्ड स्तर पर शिक्षादूत पुरस्कार से डौण्डी विकासण्ड के सुनीता लहरे, आशा साहू, चुरामन सिंह भुआर्य, गुरूर विकासखण्ड के विमलारानी गंगबेर, लालेश्वर सिन्हा, रामनारायण सिन्हा, गुण्डरदेही विकासखण्ड से मणी कुमार डहरिया, हेमपुष्पा देवांगन, रविन्द्र कुमार चंद्राकर, बालोद विकासखण्ड से हेमू राम नुरूटी, मनोज कुमार ठाकुर, लालरघुवीर सिंह ठाकुर, डौण्डीलोहारा विकासखण्ड से श प्रीतिबाला सोयाम, दीपक कुमार पटेल, रंजीता देवांगन को सम्मानित किया गया। इसी तरह जिला स्तर पर ज्ञानदीप पुरस्कार से गुण्डरदेही विकासखण्ड के शिक्षक युवराज साहू, डौण्डी विकासखण्ड के शिल्पी राय एवं बालोद विकासखण्ड के शिल्पा साहू को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के निर्देशानुसार प्रतिवर्ष मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 अंतर्गत प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है। जिसमें विकासण्ड स्तर पर शिक्षादूत पुरस्कार से पहली से पांचवी तक के प्राथमिक शिक्षकों तथा जिला स्तर पर ज्ञानदीप पुरस्कार से कक्षा 6वीं से 8वीं तक के माध्यमिक स्तर के शिक्षक को सम्मानित किया जाता है। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 का उद्देश्य शिक्षकों द्वारा पूरी निष्ठा एवं कर्तव्य का निर्वहन कर कक्षा पहली से आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास करने पर उन्हें सम्मानित किया जाता है। मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2024 अंतर्गत प्राथमिक स्तर के शिक्षक को शिक्षादूत पुरस्कार के रूप में 5000 रुपये आरटीजीएस एवं प्रशस्ति पत्र तथा माध्यमिक स्तर के शिक्षकों को ज्ञानदीप पुरस्कार के रूप में 7000 रुपये आरटीजीएस एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाता है।