प्रदेश रूचि

जमीन विवाद को लेकर घर में आग लगाने वाले आरोपियों को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर भेजा जेल

बालोद। दल्ली राजहरा के गुरूघासीदास वार्ड में घर जमीन विवाद को लेकर घर में आग लगाने वाले दो आरोपियों को राजहरा पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को मनीष बाघ व भुतेश बाघ द्वारा घर जमीन विवाद को लेकर प्रार्थिया ममता भुआर्य पति राजकुमार भुआर्य निवासी वार्ड क्रमांक 27 गुरूघासीदास वार्ड दल्लीराजहरा से वाद विवाद करने लगा जिस संबंध में शिकायत आवेदन देने प्रार्थिया ममता भुआर्य अपने पति के साथ थाना आयी थी, थाना से जब वापस घर जा रही थी तभी रास्ते में पडोसी द्वारा प्रार्थिया ममता भुआर्य को फोन कर बतायी कि तुम्हारे बुआ के लडके मनीष बाघ व भुतेश बाघ द्वारा तुम्हारे घर के दरवाजा को लात से मारकर घर अंदर दोपहर करीबन 03.30 बजे घुसकर घर में आग लगा दिया । घर से धुंआ निकल रहा है प्रार्थी घर पहुचे तब देखे तो घर में आग लगने से काफी धुंआ निकल रहा था उसी समय आरोपी भूपेश बाघ पिता स्व. विनोद बाघ उम्र 36 वर्ष 02. मनीष बाघ पिता स्व. विनोद बाघ उम्र 34 वर्ष वार्ड क्रमांक 27 गुरूघासीदास वार्ड राजहरा ने हम लोग आग लगाये है जो करना है कर लो कहते हुए अपने घर की तरफ चले गये फिर प्रार्थी लोग पडोसीयों के मदद से आग को बुझाये है, आरोपी मनीष बाघ व भुतेश बाघ प्रार्थिया के घर में आग लगाने से घर में रखे एलई डी टीव्ही, दीवान, सोफा सेट, पलंग गद्दा, सिलाई मशीन, दिवाल घडी, बिजली बोर्ड एवं वायर, एवं अन्य घरेलू उपयोगी सामान एवं मजदूरी की नगदी रकम 20000 रूपये ,प्लास्टीक टी टेबल, कुर्सी, स्टूल, होम थियेटर, इंडेक्शन चुल्हा, आलमारी मे लगे आईना कांच व दिवाल में लगे आईना व सिलिंग पंखा को तोड फोड कुल 1,20,000 रूपये को आग से जलाकर नुकसान पहुचाने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर उक्त अपराध सदर धारा पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत के निर्देशन पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार जोशी, मोनिका ठाकुर तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजहरा डॉ.चित्रा वर्मा के नेतृत्व के मार्गदर्शन में निरीक्षक सुनील तिर्की ‍थाना प्रभारी राजहरा द्वारा टीम गठित कर तत्काल आरोपीगण की पता तलाश कर अभिरक्षा में लेकर पुछताछ किया गया जिन्होने जुर्म स्वीकार करते जमीन विवाद को लेकर प्रार्थी ममता भुआर्य के घर में आग लगाना बताने पर आरोपी गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जिला जेल भेजा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!