बालोद नगर के छात्र सैय्यद तौसीफ के आत्महत्या मामले अब बालोद नगर के सर्व समाज राजनीतिक दल प्रबुद्ध नागरिकों ने मंगलवार देर शाम कैंडल मार्च निकालें….इस दौरान लोग जस्टिस फ़ॉर तौसीफ के बैनर लिए नगर भ्रमण कर तौसीफ को श्रद्धांजलि दिए और छात्र आत्महत्या की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।
आप को बता की ब्लेज एकेडमी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र सैय्यद तौसीफ 10 फरवरी को स्कूल से आने के बाद आत्महत्या कर ली थी….. जिसके बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन और शिक्षक पर छात्र को होमवर्क नही करने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था,,,,वही मामले को लेकर परिजनों ने जांच में विलंब के आरोप लगाते दिखे….आपको बतादे मामले को लेकर बालोद पुलिस भी जाच में जुटी है….लेकिन इस बीच अब पूरा मामला लगातार तुल पकड़ते दिखाई दे रहा है.
.मंगलवार को ही बालोद के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ने ब्लेज एकेडमी स्कूल के सामने प्रदर्शन कर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है…वही इस आंदोलन में शामिल यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि निजी स्कूल मैनेजमेंट की प्रताड़ना से तंग आकर 14 साल के बच्चे ने आत्महत्या कर ली…और घटना करीब 14 दिन भी बीत गए..लेकिन मामले पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं हुई…वही इतनी बड़ी घटना के बाद स्कूल प्रबंधन के किसी भी स्र्टाफ ने मृतक के परिजनों से भी मुलाकात नहीं किए…जिससे स्कूल प्रबंधन के संवेदनहीनता साफ दिखता है…वही यूथ कांग्रेस ने प्रशासन को 15 दिनो का अल्टीमेटम दिया और मांग किया की..स्कूल प्रबंधन की गलती से एक बच्चे की मौत हुई है..और उस परिवार को 15 दिनो के भीतर उचित मुवावजा दिया जाना चाहिए तथा मामले पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो 15 दिनो के बाद यूथ कांग्रेस उग्र प्रदर्शन करेगी और स्कूल में तालाबंदी करने के लिए बाध्य होगी….आपको बतादे मामले को लेकर राष्ट्रीय बाल आयोग द्वारा घटना को संज्ञान लेते हुए बालोद पुलिस को मामले की जांच को लेकर पत्र लिख चुके है…वही संजारी बालोद विधायक भी मामले को विधानसभा में शून्यकाल के दौरान उठाने की बात कही है…वही अब इस पूरे मामले को लेकर जिले के अलग अलग संगठनों के साथ राजनीतिक दल भी सामने आने लगे है। नगर में कैंडल मार्च निकालकर लोग तौसीफ को न्याय दिलाने की मांग कर रहे है