प्रदेश रूचि


नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अब गरमाने लगा चुनावी प्रचार प्रसार का माहौल

बालोद।नगर पालिका चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आ रही हैं ,वार्डो में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई हैं।इस दौरान नगर के वार्डो में दोनों पार्टियों व निर्दलीय प्रत्याशियों के बैनर झंडे से अटा पड़ा हुआ। प्रत्याशी भी अपने लव लस्कर के साथ के वार्डो में जाकर मतदाताओ से मिलकर लोक लुभावने वायदे कर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।

 

 

निर्दलीय उम्मीदवार भी पार्टी का समीकरण बिगाड़ने में लगे है

 

कांग्रेस व भाजपा के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और दोनों पार्टी के अधिकृत पार्षद पद और निर्दलीय प्रत्याशियों के मैदान में होने से मुकाबला दिलचस्प हो गया हैं। कई वार्डो में दोनों ही राष्टीय पार्टी के प्रत्याशियों को निर्दलीय प्रत्याशियों द्वारा सीधा चुनौती दिया जा रहा हैं। कांग्रेस भाजपा से प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर ऐसे उम्मीदवार पार्टी का समीकरण बिगाड़ने में लगे हुए है।ज्यादातर वार्ड में मुख्य मुकाबला कांग्रेस व भाजपा प्रत्याशियों के मध्य नजर आ रहा है कुल 62 प्रत्याशी चुनावी समर में अपना भाग्य आजमा रहे हैं ।जैसे-जैसे चुनावी समय नजदीक आ रहा है वैसे-वैसे प्रत्याशी अपनी भरपूर ताकत इन वार्डों में झोके जा रहे हैं। अब तक प्रत्याशियों ने तीन से चार बार वार्डों में घूम घूम कर अपना जनसमर्थन लगातार मांग रहे हैं।

 

भाजपा और कांग्रेस के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी कर रही है विभिन्न वार्डों का डोर-टू-डोर कैंपेनिंग

 

 

नगर पालिका चुनाव के चलते नाम वापसी एवं चुनाव चिन्ह आबंटन के बाद अब चुनावी प्रचार प्रसार का माहौल गरमाने लगा है।भाजपा से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी और काग्रेस से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी पद्मनी नन्नू साहू सहित दो निर्दलीय प्रत्याशी मंजू शर्मा व शबनम रानी गौर चुनाव मैदान में है। इसी के साथ भाजपा व कांग्रेस दोनों दलों के अलावा निर्दलीय प्रत्याशी भी प्रचार प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी ने नगर के विभिन्न वार्डों का डोर-टू-डोर कैंपेनिंग कर जनसंपर्क कर रही हैं, उधर कांग्रेस अध्यक्ष प्रत्याशी पद्मनी नन्नू साहू का भी वार्डो में जनसंपर्क जारी है। गौरतलब है कि 31 जनवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन था। नाम वापसी के पश्चात रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा बाकी सभी उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आबंटन कर दिया है।अब चुनावी प्रचार-प्रसार जोर-शोर से चल रहा है।भाजपा अध्यक्ष पद प्रत्याशी प्रतिभा चौधरी एवं वार्ड क्रमांक 12 के पार्षद पद के भाजपा से उम्मीदवार राजू पटेल द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड में जनसंपर्क कर मतदाताओं को भाजपा को वोट देने के लिए अपील कर रहे हैं।वही काग्रेस के अध्यक्ष प्रत्याशी पद्मनी नन्नू साहू सोमवार को 15,17 और 18 वार्ड में संघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से मिलकर काग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!