बालोद।नगरीय निकाय चुनाव की मतदान तिथि तय होने के बाद नगर में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। 22 जनवरी से लेकर अब तक पार्षद पद के लिए 58 लोग नामांकन पत्र खरीद चुके हैं। अध्यक्ष के लिए तीन नामांकन खरीदा गया है। अब तक सात पार्षद और एक अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। शनिवार को पालिका बालोद हेतु 18 पार्षद पद हेतु नामांकन फॉर्म लिया गया।
नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग ने नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष एवं पार्षद के लिए नामांकन जमा करने की अंतिम तिथि 28 जनवरी निर्धारित की है। 31 जनवरी तक नाम वापसी ले सकते हैं। मतदान के लिए 11 फरवरी को होगा। राजनीतिक दलों के प्रचार के लिए महज 10 दिन का ही समय रहेगा।
योगराज भारती ने वार्ड 14 से पार्षद पद के भरा नामांकन
दो बार के पार्षद रहे योगराज भारती ने शनिवार को तहसील कार्यालय पहुंचकर वार्ड 14 के पार्षद पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। बता दे कि योगराज भारती ने 2014 में पार्षद पद के लिए निर्दलीय चुनाव लड़े थे जिसमें जीत हासिल कर पहली बार नगर पालिका में पहुंचे थे।पार्षद चुनाव जीतने के बाद योगराज भारती को काग्रेस में शामिल किया गया था।2019 में वार्ड 13 से काग्रेस की टिकिट पर चुनाव लड़ कर विजय प्राप्त किया था। वहीं इस बार वार्ड 13 में पार्षद पद महिला आरक्षित होने के बाद योगराज भारती वार्ड 14 में नामांकन दाखिल कर दावा ठोक दिया है।इस पर योगराज भारती ने कहा कि काग्रेस पार्टी वार्ड 14 से पार्षद प्रत्याशी बनाएगी सोचकर नामांकन दाखिल किया है।