प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


आचार संहिता लागू…पंचायत और निकाय के चुनाव 4 चरणों में होगी…25 फरवरी को अंतिम रिजल्ट…पढ़े पूरी खबर सिर्फ प्रदेशरुचि पर

बालोद। छत्तीसगढ़ में निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आदर्श आचरण सहिंता लागू हो गया है।छग के मुख्य चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा किया है। जिसके तहत 11 फरवरी को शहरी क्षेत्र में मतदान होगा और 15 फरवरी को मतगणना होगी।नगरीय निकाय का चुनाव एक चरण में होगा। वहीं ग्रामीण क्षेत्र की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरण में होगा ।जिसके तहत पंचायत चुनाव 17,20 और 23 फरवरी को मतदान होगा और मतदान के बाद मतदान केंद्रों में ही मतों की गणना की जाएगी । पंचायत चुनाव 22 जनवरी से प्रक्रिया शुरू होगी उसी दिन से नॉमिनेशन होगा। शहरी में 22 से शुरू होगा 31 जनवरी को नाम वापस लिया जाएगा। छग के14 नगर निगमों में से 10 नगर निगमों में चुनाव होना है ।

 

छग के 48 पालिका, 114 नगर पंचायत, 11672 ग्राम पंचायतों में सरपंच के पदों पर चुनाव होगा । छग के नगर पालिकाओ में 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता मतदान करेंगे । वहीं जिला पंचायत सदस्यों के 433 पद पर चुनाव होना है।जनपद पंचायत 2973 पदों पर चुनाव होना है।जिला और जनपद के लिए 1 करोड़ 58 लाख 12 हजार 580 मतदाता वोट करेंगे।पंचायत चुनाव के लिए 31 हजार 41 मतदान केंद् बनाए गए।जिसमे 7128 संवेदनशील मतदान केंद्र और 2161 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए है। चुनाव में 18 प्रकार के पहचान पत्र दिखाकर मतदाता मतदान कर पाएंगे।नगरीय निकाय चुनाव EVM मशीन से कराए जाएंगे। मतदाताओ के लिए NOTA का भी प्रावधान रखा गया है।नगरीय निकाय चुनाव राजनीति दलों के आधार पर होगा । वही पंचायत चुनाव गैर दलीय आधार पर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!