कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। गोयल एवं साथियों ने सरस्वती वंदना नृत्य के माध्यम से एवं स्वागत गीत पल्लवी, पायल एवं लीना ने प्रस्तुत किया। प्राचार्य आर के देवांगन ने वार्षिक प्रतिवेदन में शाला की उपलब्धियो का वर्णन किया। जिसमें गत वर्ष बोर्ड उच्चतर माध्यमिक प्रमाण पत्र परीक्षा में शाला में प्रथम हिमानी एवं द्वितीय प्रियल साहू तथा हाई स्कूल प्रमाण पत्र परीक्षा में प्रथम मयंक देवांगन तथा द्वितीय साक्षी साहू ने प्राप्त किया। पीटीआई रीना बोरकर के निर्देशन में इस वर्ष मोनिका निषाद ने रोल बाल ओपन में राष्ट्रीय स्तर में तथा श्रद्धा ने कुरास में राज्य स्तरीय शालेय खेल में तीसरा स्थान प्राप्त किया। भौतिकी के व्याख्याता पवन सिन्हा के निर्देशन में विद्यालय के 12 छात्र छात्राओं ने विज्ञान मॉडल में राज्य स्तरीय प्रदर्शनी में भाग लिया एवं अंग्रेजी की व्याख्याता एवं सांस्कृतिक प्रभारी अजय पाठक के निर्देशन में सुषमा सुधाकर तथा पंकज यादव ने जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित जिला स्तरीय निबंध एवं रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सभा को संबोधित करते हुए अति विशिष्ट अतिथि किशोरी साहू ने सभी को गांव की सफाई रखने एवं नशा न करने का संदेश दिया । अध्यक्षता करते हुए टूमन साहू ने सभी छात्र-छात्राओं से माता-पिता और गुरु की आज्ञा पालन करने की सलाह दी मुख्य अतिथि की आसंदी से संबंधित करते हुए चेमन देशमुख ने सभी पालको से निवेदन किया कि अपने बच्चों को ऊंची शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दे क्योंकि हम इससे ही बच्चों को पूर्ण रूप से विकसित कर नैतिक कर्तव्यो एवं जिम्मेदारियों को समझा सकते हैं।
सभी अतिथियों के द्वारा प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में ट्विंकल द्वारा शिव तांडव, लीना एवं साथियों द्वारा छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, ओझल एवं साथियों द्वारा घूमर नृत्य, नगमा, सुमन के द्वारा अरपा पैरी के धार, तारणी एवं साथियों द्वारा कव्वाली, छवि एवं साथियों द्वारा पांडवानी, रावि एवं साथियों द्वारा जय गंगान पारूल एवं साथियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी बिहाव, माही एवं साथियों द्वारा मेरे भारत की बेटी प्रस्तुत किए गए।
माध्यमिक विभाग से कर्मा, छत्तीसगढ़ी रीमिक्स, धन-धन है मोर हीरा रायपुर, उमड़ घुमड़ नाचे एवं प्राथमिक विभाग से पापा कहते है बड़ा नाम करेगा, सायोनारा सायोनारा, जुगनी जुगनी, मोबाइल बुरी बला है नृत्य नाटिका की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन अजय पाठक ने तथा आभार प्रदर्शन प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक लिखन सरपा ने की। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पनेका की प्राचार्य आरती देवांगन, अर्जुनी के प्राचार्य पी एल शर्मा, पूर्व व्याख्याता के वी चंद्रहास, एच के वैष्णव, आर डी देवांगन, चंद्रमणि वासनिक, ओ पी चुरेंद्र, टी एल देवांगन, रेशमी साहू, चंद्रा देवनाथ, पवन सिन्हा , हेपशिबा एंथोनी, हर्षा देवांगन, डी के मोहनमाला, संकुल समन्वयक लिलेंद्र देवांगन, नेहा साहू प्राथमिक शाला से ख़ोमिन साहू, लीकेश्वरी भंडारी, संजय साहू, भागवत साहू रीना बोरकर, वेद प्रकाश साहू, महेश रावटे , चंद्र प्रकाश सोनबोईर , अनुराधा खरे, सुरेंद्र नेताम, बिंदु साहू के साथ शाला विकास समिति के सभी सदस्य, बालको पलकों सहित ग्राम के सैकड़ो नागरिक उपस्थित थे।