प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


पूर्व पीएम अटल बिहारी के जन्मशताब्दी पर भाजपाइयों ने निराश्रित पेंशनधारियों को बांटे 2 हजार से अधिक कंबल

बालोद-स्व.रामकुमार जमुनादेवी यादव फाउंडेशन के सौजन्य से भारतीय जनता पार्टी मंडल बालोद द्वारा रविवार को नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले 2000 लोगो से अधिक निराश्रित पेंशन धारियों को अटल जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में कंबल व हनुमान चालीसा का पाठ वितरण किया साथ ही राम मंदिर निर्माण को एक वर्ष पूर्ण होने पर भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी रखा गया साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख जी बालोद मंडल प्रथम आगमन पर बाजे गाजे आतिशबाजी के साथ जमकर स्वागत किया गया कार्यक्रम की शुरुवात श्यामाप्रसाद मुखर्जी जी,पंडित दीनदयाल उपाध्याय व युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद जी के तैलचित्रो पर माल्यर्पण कर की गयी ।


इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र सेवा का कार्य करती है भाजपा जो कहती है वो करती है साथ भाजपा सरकार कि विभिन्न योजनाओं को जनता को गिनाया वहां पर उपस्थित लोगों से निवेदन किये कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है तो बालोद में भी नगर पालिका में और पूरे 20 वार्ड में भाजपा को जिताये ताकि चारो तरफ विकास ही विकास हो ।
भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने इस कार्य के लिए रामकुमार जमुनादेवी फाउंडेशन के राकेश यादव जी को व भाजपा बालोद मंडल को इस नेक कार्य के लिए बधाई शुभकामनाएं दी व आज 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर जनता को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया व उनके आदर्शों पर चलने को कहा ।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन जी ने युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद जी के बारे में लोगो को बताया और बताया कि आज राम मंदिर बने एक वर्ष पूर्ण हो गए है जिसकी सभी को बधाई दी साथ भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्यो व बालोद पालिका में होने वाले करोड़ो रूपये के कार्यो के बारे में जनता को बताया कहा ये भाजपा की सरकार है जो बोलती है वो करती है हमने बनाया है हम ही संवारेंगे ।
निर्वित्तमान जिलाध्यक्ष पवन साहू जी ने कहा कि बालोद पालिका में पिछले 10 साल से कांग्रेस की सरकार है जिस वजह से शहर का विकास रुक सा गया है कहा कि बालोद पालिका से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है बालोद से भाजपा को जिताये ताकि चारो ओर विकास ही विकास हो ।स्व श्री रामकुमार जमुनादेवी फाउंडेशन के डायरेक्टर छाया विधायक राकेश यादव जी ने बताया कि अपने माता-पिता के बताए हुए मार्गो पर चल कर उनकी प्रेरणा से हमारी संस्था इस तरह के पूण्य कार्यो में हमेशा लगी रहती है उसी क्रम में मैंने निराश्रित पेंसन धारियों को कंबल वितरण करने का सोचा और यह कार्य किया ।भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने सभी अतिथियों का स्वगात किया व रामकुमार जमुनादेवी यादव फाउंडेशन का आभार किया ।इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने व आभार प्रदर्शन महामंत्री संतोष कौशिक ने किया ।


इस कार्यक्रम में कांकेर सांसद भोजराज नाग,भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ,निर्वित्तमान जिलाध्यक्ष पवन साहू ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,पूर्व सदस्य राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग यशवंत जैन ,पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश यादव व लीला शर्मा ,अल्पसंख्यक प्रदेश महामंत्री शाहिद खान जी,वरिष्ठ भाजपा नेता राजा दिवान ,भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ,जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव ,पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय कमलेश सोनी व सुरेश निर्मलकर ,मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा जी,जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ,पुष्पेंद्र चंद्राकर जी,भाजपा नेता पालक ठाकुर ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिभा चौधरी ,भाजपा जिला मंत्री अम्बिका यादव ,जिला मंत्री शरद ठाकुर ,जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू ,राजू पटेल ,महामंत्री नरेन्द्र सोनवानी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!