इस कंबल वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे क्षेत्र के सांसद भोजराज नाग ने जनता को संबोधित करते हुए बताया कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जो राष्ट्र सेवा का कार्य करती है भाजपा जो कहती है वो करती है साथ भाजपा सरकार कि विभिन्न योजनाओं को जनता को गिनाया वहां पर उपस्थित लोगों से निवेदन किये कि केंद्र और राज्य दोनों में भाजपा की डबल इंजन की सरकार है तो बालोद में भी नगर पालिका में और पूरे 20 वार्ड में भाजपा को जिताये ताकि चारो तरफ विकास ही विकास हो ।
भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ने इस कार्य के लिए रामकुमार जमुनादेवी फाउंडेशन के राकेश यादव जी को व भाजपा बालोद मंडल को इस नेक कार्य के लिए बधाई शुभकामनाएं दी व आज 12 जनवरी युवा दिवस के अवसर पर जनता को स्वामी विवेकानंद जी के बारे में बताया व उनके आदर्शों पर चलने को कहा ।
राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य यशवंत जैन जी ने युवा दिवस के अवसर पर विवेकानंद जी के बारे में लोगो को बताया और बताया कि आज राम मंदिर बने एक वर्ष पूर्ण हो गए है जिसकी सभी को बधाई दी साथ भाजपा सरकार में हो रहे विकास कार्यो व बालोद पालिका में होने वाले करोड़ो रूपये के कार्यो के बारे में जनता को बताया कहा ये भाजपा की सरकार है जो बोलती है वो करती है हमने बनाया है हम ही संवारेंगे ।
निर्वित्तमान जिलाध्यक्ष पवन साहू जी ने कहा कि बालोद पालिका में पिछले 10 साल से कांग्रेस की सरकार है जिस वजह से शहर का विकास रुक सा गया है कहा कि बालोद पालिका से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने का समय आ गया है बालोद से भाजपा को जिताये ताकि चारो ओर विकास ही विकास हो ।स्व श्री रामकुमार जमुनादेवी फाउंडेशन के डायरेक्टर छाया विधायक राकेश यादव जी ने बताया कि अपने माता-पिता के बताए हुए मार्गो पर चल कर उनकी प्रेरणा से हमारी संस्था इस तरह के पूण्य कार्यो में हमेशा लगी रहती है उसी क्रम में मैंने निराश्रित पेंसन धारियों को कंबल वितरण करने का सोचा और यह कार्य किया ।भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने सभी अतिथियों का स्वगात किया व रामकुमार जमुनादेवी यादव फाउंडेशन का आभार किया ।इस कार्यक्रम का संचालन भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा ने व आभार प्रदर्शन महामंत्री संतोष कौशिक ने किया ।
इस कार्यक्रम में कांकेर सांसद भोजराज नाग,भाजपा जिलाध्यक्ष चेमन देशमुख ,निर्वित्तमान जिलाध्यक्ष पवन साहू ,पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,पूर्व सदस्य राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग यशवंत जैन ,पूर्व पालिका अध्यक्ष राकेश यादव व लीला शर्मा ,अल्पसंख्यक प्रदेश महामंत्री शाहिद खान जी,वरिष्ठ भाजपा नेता राजा दिवान ,भाजपा नेता अभिषेक शुक्ला ,जिला महामंत्री राकेश छोटू यादव ,पूर्व मंडल अध्यक्ष द्वय कमलेश सोनी व सुरेश निर्मलकर ,मंडल अध्यक्ष अमित चोपड़ा जी,जिला पंचायत सदस्य कृतिका साहू ,पुष्पेंद्र चंद्राकर जी,भाजपा नेता पालक ठाकुर ,वरिष्ठ भाजपा नेत्री प्रतिभा चौधरी ,भाजपा जिला मंत्री अम्बिका यादव ,जिला मंत्री शरद ठाकुर ,जनपद उपाध्यक्ष कल्याण साहू ,राजू पटेल ,महामंत्री नरेन्द्र सोनवानी सहित समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे।