इस कार्यशाला के प्रस्तावना संबोधन जिला भाजपा अध्यक्ष चेमन देशमुख ने किया , नगरी निकाय चुनाव को लेकर वरिष्ठ नेता यशवंत जैन तथा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर निवर्तमान जिला अध्यक्ष पवन साहू ने कार्यशाला व शोसल मीडिया के करणीय बिन्दु पर हरिश कटझरे ने प्रदेश नेतृत्व से मिले कार्य योजना एवं कार्यक्रमों को लेकर विस्तार पूर्वक बातें रखी नेताओं ने बताया कि मंडल स्तर पर भी विस्तृत कार्यशाला रखी जाएगी। इसके पश्चात 15 व 16 जनवरी को मंडल चयन समिति की बैठक से चयनित तीन नामो का पैनल 18 जनवरी तक जिले में प्राप्त होंगे 19 जनवरी से जिला चयन समिति संभाग से अनुमोदन कर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी जाएगी,30 जनवरी को प्रदेश का घोषणा पत्र जारी होंगे 25 से 30 जनवरी के बीच कार्यकर्ता सम्मेलन किया जाएगा आमसभा रोड शो का भी कार्यक्रम निर्धारित घर-घर संपर्क पर्ची वितरण का कार्यक्रम किया जायेगा,भारतीय जनता पार्टी की विस्तृत कार्य योजना प्रत्याशी चयन से चुनाव को भाजपा के पक्ष में अंतिम परिणाम तक पहुंचने सभी भाजपा कार्यकर्ता प्रत्याशी की तरह कमर कस चुके हैं, भाजपा के प्रदेश नेतृत्व वरिष्ठ नेता नगरी निकाय, त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सारी तैयारी कर चुकी है
कार्यशाला का संचालन व आभार प्रदर्शन जिला भाजपा महामंत्री राकेश छोटू यादव ने किया, इस कार्यशाला में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वरिष्ठ नेता यज्ञदत शर्मा, देवलाल ठाकुर, अभिषेक शुक्ला, लेखराम साहू, नरेश यदु, देवेंद्र जायसवाल, किशोरी साहू, त्रिलोकी साहू ,संध्या भारद्वाज, अनीता कुमेटि, नरेश साहू,शरद ठाकुर, जयेश ठाकुर,अंबिका यादव, कृतिका साहू, प्रेम साहू ,सुरेश निर्मलकर ,कौशल साहू, प्रणेश जैन , रुपेश सिन्हा ,राकेश द्विवेदी ,देवेंद्र माहला, शिव धारमगुडे ,शाहिद खान, अरुण साहू ,धर्मेंद्र साहू ,टुकेश्वर पांडे, खेमलाल देवांगन, कुसुम शर्मा, उत्तरा धीरेंद्र, रुपेश नायक, योगेंद्र सिन्हा, महेंद्र सिंह, युवराज मारकंडे ,प्रकाश सिन्हा ,कुलदीप साहू, विश्वास गुप्ता, सुरेश साहू, विवेक वैष्णव,प्रमोद जैन, अश्विनी यादव, नंदकिशोर शर्मा, यादराम साहू, गोविंद वाधवानी, सुरेश जयसवाल, महेश पांडे, सौरभ जैन, पुष्पेंद्र चंद्राकर ,नीतीश मोंटी यादव, होरीलाल रावटे, मीना सत्येंद्र साहू, ललिता पीमन साहू ,भानुमति साहू, पोषण बनपेला, कमलेश पांडे ,पवन सोनबरसा ,दानेश्वर मिश्रा, चित्र सेन साहू ,सुरेंद्र देशमुख, पालक ठाकुर, देवघर साहू, विकास साहू, वीरेंद्र साहू, जनार्दन सिन्हा, पूनम जैन, संजय दुबे, मितेंद्र वैष्णव ,सोमेश सोरी, सोमेश्वर साहू,बलराम गुप्ता ,लाल निवेन्द्र टेकाम, रामनारायण धनकर, राजू कुकरेजा, भिखी मसीया, अब्दुल इब्राहिम ,भरत पटेल, टिकेंद्र साहू,कोमल सोनकर, रोशन सिन्हा, सहीत अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।