बालोद।बालोद जिले में नए थाने खोलने का उद्देश्य यह है कि अपराधों पर नियंत्रण एवं जनता को पुलिस सुविधा जल्द मिले। नवीन थाना खुलने से कम दूर पर ही लोगों को पुलिस सहायता मिल जाएगी। यही नहीं अपराध पर भी लगाम लगेगा। जिसके चलते शुक्रवार को छत्तीसगढ़ सरकार ने बालोद जिले में तीन नए थानों की स्थापना की घोषणा की है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश के अनुसार, इन थानों की स्थापना के लिए संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्वीकृति दे दी गई है।
बालोद जिले में मंगलतराई, करहीभदर, लाटाबोड़ में नवीन पुलिस थाना की स्वीकृति दिया है।अब बालोद जिले में 15 थाने से बढ़कर 18 थाने हो जाएंगे।यह कदम प्रदेश में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने और नागरिकों को पुलिस सहायता तक बेहतर पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।