प्रदेश रूचि


किन्नर जिन्दगी पर “किन्नर व्यथा” नामक साहित्य लेखन करने वाले बालोद जिले के इस साहित्यकार को साहित्य पुरोधा सम्मान से किया गया सम्मानित

 

रायपुर/बालोद – किन्नर जिन्दगी पर केन्द्रित कार्यक्रम सुप्रसिद्ध नाट्य संगठन महाराष्ट्र मंडल, रंगभूमि द्वारा दिनॉंक 24 दिसम्बर 2024 को वृंदावन हाल रायपुर में किया गया । उक्त कार्यक्रम में किन्नर समुदाय की व्यथा जन सामान्य तक लाने एवं उन्हें समाज की मुख्य धारा में शामिल करने जन जागरुकता के संदेश के साथ नाटक, गीत कविता एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई।


कार्यक्रम में किन्नर जिन्दगी पर किन्नर व्यथा नामक साहित्य लेखन करने वाले बालोद जिले के साहित्यकार डॉ.अशोक आकाश को साहित्य पुरोधा सम्मान से सम्मानित किया गया, इस अवसर पर डॉ.अशोक आकाश की साहित्यिक अवदान का वाचन कार्यक्रम संयोजक सुप्रसिद्ध रंग साधक आचार्य रंजन मोड़क द्वारा किया गया।उल्लेखनीय है कि बालोद के निकटस्थ ग्राम कोहंगाटोला निवासी डॉ.अशोक आकाश लिखित किन्नर व्यथा किन्नरों की उपेक्षित जिन्दगी पर लिखित साहित्य है जिसे डॉ.विनय कुमार पाठक ने अपने शोध ग्रंथ लैंगिक विकलॉंग विमर्श दशा एवं दिशा में प्रकाशित किया है जो विश्वविद्यालयों में पीएचडी करने वाले शोधार्थियों द्वारा पठन किया जा रहा है।


उक्त कार्यक्रम में भरत वेद बिलासपुर द्वारा लिखित शिखण्डी नाटक का मंचन लोकेश साहू के निर्देशन में किया गया जिसमें वर्तमान परिदृश्य में किन्नरों की व्यथा प्रदर्शित करते कारुण्य भाव के साथ सामाजिक बदलाव का संदेश प्रसारित कर किन्नरों के प्रति भेदभाव का बखूबी चित्रण किया गया,साथ ही किन्नर नेत्री विद्या राजपूत एवम निशा देशमुख लिखित कविता का नाट्य रुपान्तरण कर प्रदर्शन किया गया। उक्त आयोजन में नाटक के लेखक भरत वेद, किन्नर साध्वी सौम्या, किन्नर नेत्री विद्या राजपूत, पंडित रुपेश महराज भागवताचार्य, वरिष्ठ रंग साधिका नूतन रिज़वी सम्मानित किये गये।

मंच में अतिथि के रूप में किन्नर साध्वी सौम्या दीदी,सुप्रसिद्ध भगवताचार्य रुपेश महराज, किन्नर नेत्री विद्या राजपूत, रवीना बरीहा सदस्य ट्रांस जेंडर राष्ट्रीय परामर्श समिति भारत शासन, मंडल उपाध्यक्ष गीता दलाल, श्याम सुंदर खंगन, सुकृत गानोदवाले, सचेतक रवींद्र ठेंगड़ी, समाज सेवी शशि वरवंडकर, फिल्म अभिनेता पुष्पेंद्र सिंह, पॉपी देबनाथ प्रोग्राम मैनेजर छत्तीसगढ़ शेल्टर होम रायपुर, गोविंद सांदेकर सामाजिक कार्यकर्ता, रंगकर्मी डॉ.पुरुषोत्तम चन्द्राकर, आकाशवाणी उद्घोषक ऋषभ देव साहू सहित सैकड़ों कलाकार, साहित्य एवं नाट्य प्रेमी रंगकर्मी, राजधानी रायपुर स्थित तीनों किन्नर आश्रय केन्द्र से पधारे किन्नर उपस्थित रहे।

कलाकार ध्रुव गॉंधी, सुषमा गायकवाड़,कुणाल मुखर्जी, जयप्रकाश साहू, आकाश वरठी,शंकर झारिया,सुमन त्यागी,प्रभात साहू,चैतन्य मोड़क,वन्दना फुलबाँधे,नितीश यादव, नीरज सिंह ठाकुर, अंगद शर्मा,मौसम फुलबॉंधे, संगीतकार वेदराम यादव, संत फरिकर, ईश्वर यादव की कला कौशल एवं उक्त आयोजन की उपस्थित आम जन द्वारा प्रशंसा की गई।कार्यक्रम संयोजक आचार्य रंजन मोड़क के आभार प्रदर्शन के साथ सभा समापन की घोषणा की गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!