प्रदेश रूचि

नवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयूबालोद के इस गांव के पास 33 केवी बिजली तार टूटने से खेतो में रखे पराली जलकर हुआ राख..तो ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाए ये आरोप


इंसान ही नहीं जानवर भी नजर आ रहे हैं ठंड से परेशान

बालोद।इंसान ही नहीं जानवर भी ठंड से परेशान नजर आ रहे हैं। सभी ठंड से बचाव के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं। नया बस स्टेंड स्थित अमित मोटर्स के संचालक पवन गुप्ता द्वारा अपने स्वयं के खर्चे से दुकान के सामने अलाव जलाते है।बस स्टेंड सहित आसपास घूमने वाले जानवर भी आग के पास खड़े हो जाते हैं। अलाव लोगों के साथ-साथ जानवरों के लिए जीवन रक्षक साबित हो रहा है।आज कोहरे ने पूरे शहर को मानो ढक दिया था। सुबह 9 बजे धूप निकली और मौसम पूरी तरह से साफ होने से ठंड बढ़ गई है। ठंड से पशु-पक्षी भी बेहाल देखे जा रहे हैं। लेकिन कड़ाके की ठंड से जनजीवन बेहाल रहा। जानवर भी इस ठंड से बेहाल हैं। नया बस स्टेंड में दुकान के संचालक द्वारा अलाव जलाया गया।जानवर उसी के आसपास खड़े हो जाते हैं, जिससे उन्हें भी ठंड से राहत मिल सके। ठंड में रात को आवारा मवेशी खुले आसमान से भागकर किसी मंदिर, दुकान, मकान की दीवारों व छज्जे के नीचे छुपते नजर आ रहे हैं। इतनी ठंडी रातों में इंसान तो अपने घर में रजाई में दुबक जाता है। लेकिन गली मोहल्लों व सड़कों पर बेसहारा घुमने वाले मवेशियों का क्या हाल होता होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!