प्रदेश रूचि

कक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…छग में भ्रष्टाचार पर कसेगा शिकंजा, आम जनता को सरकारी योजनाओं का सुगमता से मिलेगा लाभ….सुशासन को सुदृढ़ करने के लिए सीईजीआईएस और टीआरआई के साथ हुआ एमओयू


निकाय चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग की तैयारी तेज,महापौर,अध्यक्षों और पार्षदों के चुनाव चिन्ह तय

 

रायपुर -छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव को लेकर राज्यसरकार और राज्य चुनाव आयोग ने तैयारी तेज कर दी है । हालांकि निकाय चुनाव कब होगी यह अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव आचार संहिता के पूर्व प्रदेश भर में होने वाले नगर पालिक निगम,नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों के चुनाव में राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय पार्टी के प्रत्याशियों और निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्हों की जानकारी जारी कर दी है। राजनीतिक जानकारों से प्राप्त जानकारी के अनुसार चुनाव जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में किया जा सकता है लेकिन इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग ने महापौर, नगर पालिका और नगर पंचायतों के पार्षदों के लिए चुनाव चिह्न को दो श्रेणियों में बांटा है। जिसमे पहले श्रेणी पर 50 तथा दूसरे श्रेणी में 40 चुनाव चिन्ह निर्धारित किए गए हैं।जिसमे महापौर, नगरपालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय पार्टी के द्वारा जारी प्रतीक चिन्ह मिलेंगे वही निर्दलियों को स्लेट, कांच का गिलास, ट्यूबलाइट, स्टूल, रोड रोलर, सीटी, प्रेशर कुकर, गले की टाई, बेंच, अंगूठी, गैस सिलेंडर, हारमोनियम, डीजल पंप, चक्की, मेज, सेव, केतली, फ्राक, बाल्टी, द्वार घंटी, कुंआ, आटो रिक्शा, फलों से युक्त टोकरी, एयर कंडीशनर, केक, चिमनी, हीरा, बांसुरी, अंगूर, माइक, मटर, सोफा, भाला फेंक, ट्रक, टायर, छड़ी, बटुआ, खिड़की, ईंट, कैलकुलेटर, कारपेट, शतरंज बोर्ड, लैपटाप, कैरमबोर्ड, आइसक्रीम, पेट्रोल पंप, रेफ्रीजरेटर, रूम हीटर, सीसीटीवी कैमरा।

इसी तरह नगर निगम, नगरपालिका व नगर पंचायत के पार्षद के लिए सिलाई मशीन, ब्लैकबोर्ड, टेलीफोन, लैटर बाक्स, अलमारी, गुब्बारा, बल्ला, मोतियों का हार, साइकिल पंप, कोट, नारियल फार्म, चारपाई, कटहल, बिस्किट, कैमरा, फूलगोभी, डिशएंटीना, बिजली का खंभा, गैस चूल्हा, हाथगाड़ी, तकिया, हांडी, आरी, स्कूल बैग, पानी का जहाज, झूला, चिमटा, तरबूज, हेलमेट, कंप्यूटर, टेंट, मिक्सी, रूम कूलर, टीवी रिमोट और टेलीविजन का चिन्ह आवंटित किए जायेंगे।

अध्यक्ष और महापौर चुनाव ऐसे होगी

आपको बतादे छत्तीसगढ़ में 2019 में निकायों और निगम के चुनाव मे अध्यक्ष और महापौर चुनाव को प्रत्यक्ष प्रणाली के बजाय पार्षदों के माध्यम से कर दिया गया था वही इस बार फिर से राज्यसरकार प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने की अधिसूचना जारी कर दी है जिसके बाद अब महापौर और नगर पालिका व पंचायत अध्यक्षों का चुनाव जनता करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!