प्रदेश रूचि

स्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…


डौंडीलोहारा पहुंचे सांसद भोजराज नाग,मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के निवास पहुंच दिए बधाई

 

डौंडीलोहारा. कांकेर लोकसभा के सांसद भोजराज नाग अपने एकदिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत डौंडीलोहारा पहुंचे। जहां पर नगर के पुराना बस स्टैंड में जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अभिषेक शुक्ला व नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने उनका पुष्प गुच्छ से स्वागत किया। जिसके बाद सांसद ने सर्वप्रथम नगर के पुराना बस स्टैंड में स्थित प्राचीन मा काली मन्दिर में पूजा अर्चना कर माता का आशीर्वाद लिया। जिसके बाद गायत्री परिवार के जारी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।

सांसद नाग अपने इस दौरे में शोक संतृप्त जनपद सदस्य के घर पहुंचे जहां हॉल ही में जनपद सदस्य शकुन देवप्रसाद साहू के बड़े पुत्र के निधन पर सांसद ने शोक संतृप्त परिजनों से उनके घर पहुंचकर मुलाक़ात की। वही इस दौरान सांसद नाग भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा के घर भी पहुंचे। जहां पर सांसद ने एक महिला को डौंडीलोहारा जैसे मंडल की कमान तथा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी मिलने पर ख़ुशी जाहिर की। तथा संगठन में अपनी पूरी ऊर्जा से काम करने की सलाह दिए। इस दौरान मंडल अध्यक्ष ने उनका स्वागत किया तथा पैर छूकर आशीर्वाद लिया।

संबलपुर रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं की ली बैठक:-

अपने इस दौरे के दौरान सांसद भोजराज नाग संबलपुर रेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक किए इस बैठक में भाजपा, जिलाध्यक्ष पवन साहू, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप शर्मा, देवेंद्र जायसवाल,मंडल अध्यक्ष कुसुम शर्मा, विवेक वैष्णव, सुरेश देशमुख,रवि जैन, इकबाल अरोरा,पोषण बनपेला,दिनेश्वर बघेल,हेमलाल देहला,दुष्यंत गिरी,धीरेन्द्र टांक, दीपक थवानी,सुभद्रा टाण्डेकर, लता गुप्ता, दसोदा भुआर्य , नेहा उपाध्याय, पूर्णिमा चक्रधारी,जयलाल मालेकर, डोमेन्द्र देशमुख, जीवराखन कौमार्य,दिलीप बाफना, पदम संचेती,मोहन निषाद, आरती संचेती, रीना कोटेन,चंचल टेमरे, सरस्वती बाई,राहुल सांखला ,भूषण साहू, दिलीप कोसमा,नीलकमल साहू,सूर्यकांत कौशिक,प्रिंस शर्मा, डेविड साहू, हेमंत कुमार,निरंजन पटौदी,पूनम जैन,सहित सैकड़ों की संख्या में पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!