प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


शीतकालीन सत्र:- शून्य काल के दौरान अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के 182 मामले और नियम 377 के तहत 397 मामले उठाए गए

संसद की गरिमा और मर्याद बनाए रखना सभी सदस्यों की सामूहिक जिम्मेदारी है: लोकसभा अध्यक्ष

संसद के किसी भी द्वार पर विरोध या प्रदर्शन उचित नहीं है: लोकसभा अध्यक्ष

संसद को अपनी गरिमा और मर्यादा बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने का अधिकार है: लोकसभा अध्यक्ष

अठारहवीं लोकसभा का तीसरा सत्र 57.87 प्रतिशत उत्पादकता के साथ संपन्न हुआ

भारतीय संविधान को अंगीकार किए जाने के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर चर्चा हुई

सत्र के दौरान लोकसभा में सरकार द्वारा पांच विधेयक पेश किए गए और चार विधेयक पारित हुए

शून्य काल के दौरान अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के 182 मामले और नियम 377 के तहत 397 मामले उठाए गए

लोकसभा अध्यक्ष  ओम बिरला ने कहा कि संसद की गरिमा और मर्यादा बनाए रखना सभी सदस्यों का सामूहिक दायित्व है। 18 वीं लोकसभा के तीसरे सत्र ( शीतकालीन सत्र ) के समापन अवसर पर उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि संसद के किसी भी द्वार पर धरना या प्रदर्शन उचित नहीं है। उन्होंने कहा कि इनके उल्लंघन पर संसद को अपनी गरिमा और मर्यादा बनाए रखने के लिए समुचित कार्रवाई करने का अधिकार है। उन्होंने सभी सदस्यों से हर स्थिति में नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

25 नवम्बर से प्रारंभ हुआ 18वीं लोक सभा का तृतीय सत्र आज अनिश्चित काल के लिए स्थगित हो गया है।
संसद की गरिमा, शुचिता और मर्यादा बनाए रखना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। माननीय सदस्यों से पुनः आग्रह किया कि सदन के नियमों की अनुपालना सुनिश्चित करें। pic.twitter.com/zJvN10LlNS

— Om Birla (@ombirlakota) December 20, 2024

संसद का शीतकालीन सत्र 25 नवंबर से 20 दिसंबर 2024 तक चला। सत्र के दौरान बीस बैठकें हुईं जो लगभग बासठ घंटे तक चलीं। भारतीय संविधान अंगीकार किए जाने की 75 वर्ष की गौरवशाली यात्रा पर 13 दिसंबर 2024 को चर्चा आरंभ हुई जो 14 दिसंबर 2024 को संपन्न हुई।

सत्र के दौरान सरकार ने पांच विधेयक पेश किए और चार विधेयक पारित हुए। शून्यकाल में 61 तारांकित प्रश्नों के मौखिक उत्तर दिए गए और सदस्यों द्वारा अत्यावश्यक सार्वजनिक महत्व के 182 मामले उठाए गए। नियम 377 के तहत कुल 397 मामले उठाए गए। सत्र के दौरान सदन के काम-काज की कुल उत्पादकता 57.87 प्रतिशत रही।

28 नवंबर, 2024 को दो नवनिर्वाचित सदस्यों ने शपथ ली। सत्र के दौरान लोकसभा में 17 दिसंबर, 2024 को आर्मेनिया गणराज्य की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष श्री एलन सिमोनियन के नेतृत्व में आर्मेनियाई संसदीय शिष्टमंडल का भी स्वागत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!