प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


Ev चार्जिंग स्टेशन का मामला गूंजा सदन में…देशभर में ev चार्जिंग स्टेशन के आंकड़े देखकर आप भी हो जायेंगे आश्चर्य

नई दिल्ली – देशभर में आज इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री में लगातार तेजी देखी गई है लेकिन दूसरी तरफ उस स्तर पर चार्जिंग स्टेशनों की उपलब्धता नही होने का मामला राज्यसभा में गूंजा जिसको लेकर राज्यसभा में भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री  भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। जिसमे बताया गया कि भारी उद्योग मंत्रालय भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) को अपनाने को बढ़ावा दे रहा है। 29 सितंबर, 2024 को, मंत्रालय ने देश में ईवी अपनाने में तेज़ी लाने, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापित करने और ईवी विनिर्माण इको-सिस्टम के विकास को बढ़ावा देने के लिए पीएम इलेक्ट्रिक ड्राइव रिवोल्यूशन इन इनोवेटिव व्हीकल एन्हांसमेंट (पीएम ई-ड्राईव) योजना को अधिसूचित किया। इस योजना का बजट दो साल की अवधि के लिए 10,900 करोड़ रुपए है। कुल आवंटित बजट में से 2,000 करोड़ रुपए इलेक्ट्रिक व्हीकल पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (ईवीपीसीएस) की स्थापना के लिए रखे गए हैं।

विद्युत मंत्रालय ने 17 सितंबर, 2024 को “इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की स्थापना और संचालन के लिए दिशानिर्देश-2024” जारी किए हैं, जिसमें देश में कनेक्टेड और इंटरऑपरेबल इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर नेटवर्क बनाने के लिए मानकों और प्रोटोकॉल को रेखांकित किया गया है।

विद्युत मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, देश में 25,202 इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन (ईवीपीसीएस) स्थापित हैं। राज्य/संघ राज्य क्षेत्रवार स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन की संख्या अनुलग्नक-I में दी गई है ।

विद्युत मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ राज्य में 271 इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित हैं। स्थापित इलेक्ट्रिक वाहन सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन की जिलावार संख्या अनुलग्नक-II में दी गई है।

नीति आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता इलेक्ट्रिक वाहनों की संरचना, चलने के पैटर्न, क्षेत्र और भूगोल, शहरीकरण पैटर्न, ईवी की तकनीक और चार्जिंग उपकरणों की तकनीक पर निर्भर करती है। चूंकि, ये सभी कारक अभी भी विकसित हो रहे हैं, इसलिए एक निश्चित संख्या में ईवी के लिए आवश्यक चार्जिंग पॉइंट की संख्या पर कोई वैश्विक सहमति नहीं है।

भारी उद्योग एवं इस्पात राज्य मंत्री  भूपतिराजू श्रीनिवास वर्मा ने आज राज्य सभा में एक लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

 

अनुलग्नक-1

राज्य/संघ राज्य क्षेत्रवार स्थापित ईवी सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन (ईवीपीसीएस)

क्र. सं. राज्य/संघ राज्य क्षेत्र का नाम ईवीपीसीएस की संख्या
1 कर्नाटक 5765
2 महाराष्ट्र 3728
3 उत्तर प्रदेश 1989
4 दिल्ली 1941
5 तमिलनाडु 1413
6 केरल 1212
7 राजस्थान 1129
8 गुजरात 992
9 तेलंगाना 956
10 मध्य प्रदेश 903
11 पश्चिम बंगाल 763
12 हरियाणा 709
13 आंध्र प्रदेश 601
14 पंजाब 593
15 ओडिशा 488
16 बिहार 347
17 असम 276
18 छत्तीसगढ 271
19 झारखंड 256
20 उत्तराखंड 177
21 जम्मू और कश्मीर 159
22 गोवा 137
23 हिमाचल प्रदेश 106
24 त्रिपुरा 50
25 मणिपुर 46
26 मेघालय 43
27 पुदुचेरी 41
28 अरूणाचल प्रदेश 41
29 नागालैंड 28
30 चंडीगढ़ १३
३१ मिजोरम 12
32 दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव 6
33 सिक्किम 5
34 अंडमान और निकोबार 4
35 लक्षद्वीप 1
36 लद्दाख 1
कुल ईवीपीसीएस (सं.) 25,202

******

अनुलग्नक-II

छत्तीसगढ़ में जिलेवार स्थापित ईवी पब्लिक चार्जिंग स्टेशन (ईवीपीसीएस)

क्र. सं. जिले का नाम ईवीपीसीएस की संख्या
1 रायपुर 57
2 बिलासपुर 28
3 राजनांदगांव 24
4 दुर्ग 19
5 सरगुजा 15
6 जांजगीर-चंपा 12
7 कोरबा 11
8 महासमुंद 10
9 बलोद 9
10 धमतारी 9
11 जशपुर 9
12 राजगढ़ 9
13 बेमेतरा 8
14 मुंगेली 6
15 सुरजपुर 6
16 बलौदाबाजार-भाटापारा 5
17 बलरामपुर 5
18 उत्तर बस्तर कांकेर 5
19 बस्तर 4
20 कोरिया 3
21 दक्षिण बस्तर दांतेवाडा 2
22 कवर्धाम (कवर्धा) 2
23 कोंडागांव 2
24 नारायणपुर 2
25 सुकमा 2
26 बिजापुर 1
27 गिरियाबंद 1
28 कैबरधाम 1
29 कांकेड़ 1
30 मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर 1
३१  

सारंगढ़-बिलाईगढ़

1
कुल ईवीपीसीएस (संख्या) 271

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!