प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


बालोद जिले के इतिहास में भाजपा की पहली महिला मंडल अध्यक्ष बनाई गई कुसुम शर्मा… ईधर कुसुम शर्मा ने कहा…

 

डौंडीलोहारा. प्रदेश महिला मोर्चा कार्यकारिणी की सदस्य कुसुम शर्मा को भाजपा मंडल डौंडीलोहारा का अध्यक्ष बनाया गया हैं।शुक्रवार को चुनाव प्रभारी यज्ञदत्त शर्मा ने डौंडीलोहारा पहुंचकर स्थानीय सरस्वती शिशु मन्दिर में आयोजित कार्यक्रम में उनके नाम की घोषणा की ।इस दौरान उनके साथ उनके सहयोगी विनोद कौशिक, छाया विधायक व प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र जायसवाल, जिला कोषाध्यक्ष दिलिप शर्मा, राकेश यादव, छाया विधायक बालोंदभाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष रूपेश सिन्हा व कई अन्य वरिष्ठ भाजपा नेता व कार्यकर्ता मौजुद रहे।

बालोद जिले के इतिहास में भाजपा ने पहली बार किसी महिला को बनाया मंडल अध्यक्ष,महिला कार्यकर्ताओं ने जताया हर्ष:-
भाजपा नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया की बालोद जिले के इतिहास में यह पहली बार है जब पार्टी व संगठन की ओर से किसी महिला को मंडल अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। डौंडीलोहारा मंडल के लिए मंडल अध्यक्ष के लिए कुसुम शर्मा के नाम की घोषणा होते ही महिला कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर दौड़ पड़ी दिन भर उन्हें बधाई देने वालो का ताता लगा रहा।
भाजपा नेता होरीलाल रावटे, जयेश ठाकुर ज़िलामंत्री भाजपा विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष बलराम गुप्ता,जयलाल मालेकर, जसराज शर्मा, इकबाल अरोड़ा, पूनम जैन, संजय दुबे, हरीश कटझरे, सुरेश केसरवानी, दिनेश जैन, दुष्यंत गिरी गोस्वामी, मनोज भंडारी, सूरजभान साहू, हेमलाल देशलहरा,हीरा ठाकुर,जीवराखन कौमार्य , डोमेन्द्र देशमुख,तुकाराम साहू, धर्मेंद्र निषाद, मोहन निषाद, उत्तरा खरे, पूनम लोढ़ा, रवि जैन, सुरेश देशमुख, डेविड बारले, टेकराम सिन्हा,होत्रीनंदन मिश्रा, उत्तम मालेकर, प्यारे निषाद, प्रतीक जैन,दारा सिंघ भोसारय, धीरेन्द्र टांक, राजू सिन्हा, संतोष यादव, धीरज लोढ़ा, दिलीप बाफना, राहुल सांखला, दीपक थवानी, बलदाऊ सेन, पूर्णिमा, आरती संचेती, ने कुसुम शर्मा को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बधाई दी।

” पार्टी द्वारा डौंडीलोहारा मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर अत्यंत प्रसन्न हु। पार्टी के सभी वरिष्ठजनो के आशीर्वाद से आज मुझे यह जिम्मेदारी मिली है इसके लिए सभी की आभारी हूं।” कुसुम शर्मा
नवनिर्वाचित मंडल अध्यक्ष,भाजपा मंडल डौंडीलोहारा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!