प्रदेश रूचि

स्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगहशपथ से पहले बालोद के इस युवा पार्षद ने सक्रियता….वार्ड में पानी की समस्या आते ही पालिका की टीम के साथ जुटे व्यवस्था सुधारने में…


बालोद नगर पालिका क्षेत्र के कई वार्डो में गहराया जलसंकट… अब इस वार्ड के महिलाओं ने किया बालोद नगर पालिका का घेराव

बालोद।बालोद नगर पालिका प्रशासन द्वारा बालोद की जनता को मूलभूत सुविधा में देने में नाकाम साबित हो रहे है।बालोद की जनता पेयजल के लिए भटक रहे है लेकिन पालिका द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।जिससे वार्डवासियों में नगर पालिका के खिलाफ नाराजगी देखने को मिल रही है।वही बालोद नगर पालिका के वार्ड 15 कुंदरुपारा में पिछले कई दिनों से नियमित पानी की समस्या से जूझ रहे है।जिसके चलते वार्ड 15 के रहवासियों ने अपने अपने घरों से पानी के लिए बर्तन लेकर पालिका पहुंचे और पालिका प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी किया। इसके बाद नगर पालिका कार्यालय सीएमओ को ज्ञापन सौंपकर पानी की समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। आंदोलन करने पहुंचे वार्डवासियों कि माने तो उनके आंदोलन के बाद अधिकारियो द्वारा लगातार यही आश्वाशन दिया जाता रहा है की आपके मोहल्ले में नए टंकी का निर्माण कार्य चालू है।जिसके बाद समस्या का समाधान हो जाएगा।वही पूरे मामले को लेकर स्थानीय लोगो ने कहा पानी समस्या को लेकर वे आगे भी लगातार आंदोलन करते रहेंगे।तथा आज हुए आंदोलन के 5 दिन बाद फिर से बालोद नगर पालिका प्रशासन के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। वार्ड वासी उतरा यादव, शशि ठाकुर,नेहा मंडावी ने बताया कि वार्ड में अभी कुछ दिनों से पीने का पानी नियमित नहीं मिल रहा है जिससे वार्ड 15 कुंदरूपारा के समस्त वार्डवासी पीने के पानी एवं नियमित दिनचर्या के लिए उपयोग में पानी के लिए इधर उधर भटकना पड़ रहा है। पानी के टंकी से नियमित पानी नहीं मिल पा रहा है, नगर पालिका परिषद् के जिम्मेदार कर्मचारी इस समस्या को बार बार अनदेखा कर रहे है।उक्त समस्या को ध्यान में रख कर वार्डवासियो निजात दिलाने तथा पीने के पानी के लिए नियमित कर्मचारी लगा कर वार्डवासियो का सहयोग करने की मांग पालिका प्रशासन से किया है। इस दौरान भुनेश्वरी ,हेमा साहू, जया बाई, खेमेश्वरी बाई,गोदावरी बाई,कमला बाई, ख़ेमिन बाई,मनीषा यादव,श्यामा बाई,देववती सहित बड़ी सख्या में महिलाए शामिल रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!