प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


पत्नी द्वारा धर्मांतरण के दबाव के चलते अर्जुंदा निवासी गजेंद्र देवांगन 35 वर्ष ने फांसी लगा कर किया आत्महत्या

बालोद :- थाना अर्जुंदा क्षेत्र में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर एक सनसनी खुलासा हुआ है जिसमें नगर अर्जुंदा के 35 वर्षी युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।

 

घटना का विवरण कुछ इस प्रकार से है। मिली जानकारी के अनुसार गजेंद्र उर्फ सूरज देवांगन पिता चंद्रशेखर देवांगन उम्र 35 वर्ष जो नगर के वार्ड क्रमांक 11 में निवास करते थे और उनकी शादी हो चुकी थी किंतु पत्नी के साथ उनका संबंध अच्छा नहीं था। और वह अक्सर लड़ाई झगड़ा कर मायके चली जाती थी। जिसके चलते वह युवक बहुत परेशान रहने लगा था। और पति पत्नी के बीच झगड़े का प्रमुख कारण ईसाई धर्म में धर्मांतरण होने को लेकर होते रहता था और मृतक की पत्नी के साथ ससुर, सांस व साले की पत्नी धर्मांतरण के लिए हमेशा दबाव बनाते थे। और उनकी बात नहीं मानने पर पत्नी उनको प्रताड़ित करती थी यह सब कारण से युवक ने घर में लगे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर लिया।

 

थाने से जानकारी लेने पर यह पता चला है कि मृतक ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा है जिसमें पत्नी, ससुर, सास व साले की पत्नी जयश्री के द्वारा ईसाई धर्म में मिलने के लिए दबाव बनाने की बात कही गई है साथ ही बात नहीं मानने पर पत्नी के द्वारा लड़ाई झगड़ा कर मायके चली जाती थी। तथा ससुराल पक्ष द्वारा बार-बार प्रताड़ित करने की बात लिखा गया है और साथ ही दिनांक 18 12 2024 को पत्नी द्वारा थाना अर्जुंदा में जाकर शिकायत किया था जिसको लेकर युवक ने आत्महत्या किया हूं कहते हुए सुसाइड नोट छोड़ा है जिसको थाना अर्जुंदा पुलिस द्वारा जप्त किया गया है।

घटना स्थल से पुलिस को बाइबिल जिसमें कवर चढ़ा हुआ व मृतक के पेंट के जेब से 18890 रुपए मिला है व ई स्टांप में एक दान पत्र भी मिला है।

इससे पहले 08 12 24 को मृतक द्वारा अर्जुन्दा थाने में ही पत्नी के खिलाफ प्रताड़ना और धर्मांतरण का दबाव को लेकर शिकायत दर्ज की गई थी।

मृतक के पिता व परिवार वालों से इस संबंध में चर्चा करने पर उन्होंने भी बताया कि युवक के पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे और वह बार-बार मायके चली जाती थी। साथ ही उनके ससुराल वाले उनको बहुत प्रताड़ित करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!