प्रदेश रूचि


मोहल्ले वासी का हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

बालोद।जिले के मंगचुवा थाना क्षेत्र में मृतक द्वारा पुरानी रंजीस को लेकर बार बार गाली गलौज कर धमकी देने से गुस्से में आकर लोहे के पट्टे से मारकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुबह साढ़े सात बजे चिलमगोटा के आवासपारा में कोई व्यक्ति मृत हालात में रोड में पडा होने की सूचना पर थाना मंगचुवा के पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को सील कर पुलिस बल तैनात किया गया था घटना की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दिये जाने पर पुलिस अधीक्षक एस.आर. भगत के निर्देश पर पुलिस की टीम मौके पर सूचक जयपालसिंह कोसमा पिता स्व. पंचुराम कोसमा उम्र 51 साल साकिन चिलमगोटा, थाना मंगचुवा की रिपोर्ट पर कि घटना 16 दिसंबर के शाम 06.30 बजे से 17 दिसंबर के प्रातः 05:30 बजे के मध्य मृतक हेमलाल कोसमा पिता स्व. पंचुराम कोसमा उम्र 40 वर्ष ग्राम चिलमगोटा आवासपारा, के सिर में कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जान से मारने की नियत से उसके सिर कनपटी पर किसी धारदार औजार से प्राण घातक वार कर सिर में गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या कर दिया है, जिससे हेमलाल की मृत्यु हो गयी है, पुलिस ने धारा 194 बीएनएसएस पंजीबद्ध कर शव पंचनामा कार्यवाही में लिया गया। मौके पर एफएसएल टीम वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहन पटेल एफएसएल दुर्ग के द्वारा शव का घटनास्थल निरीक्षण किया गया, मर्ग जाँच में मृतक हेमलाल कोसमा के सिर में पीछे, बांये कान के ऊपर अज्ञात आरोपी द्वारा किसी धारदार एवं वजनदार वस्तु से मृतक की हत्या करने की नियत से सिर में वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना प्रथम दृष्टिया सबुत पाने से अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना मंगचुवा में अपराध धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना में प्रार्थी / साक्षीगण के कथन एवं परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर संदेही टीकम राम रावटे नामक व्यक्ति ग्राम चिलमगोटा पर संदेह जाहिर हुआ, संदेही टीकम राम रावटे का पता करने पर दिनांक 17 दिसंबर को सुबह लगभग 08:30 बजे से सकुनत से फरार था, जिसकी पतासाजी कर पकडे जाने पर आरोपी टीकम राम रावटे पिता स्व. जगदेव रावटे उम्र 31 साल साकिन ग्राम चिलमगोटा, आवासपारा वार्ड नं. 08 थाना मंगचुवा जिला बालोद छ.ग. को पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा मृतक हेमलाल कोसमा पूर्व से चाची को गलत बात बोलकर छेडता था पहले विवाद हुआ था, मृतक बार-बार तुम्हे देख लुंगा कहकर अश्लील गाली गलौज करता था दिनांक 16 दिसंबर को भी शाम को लगभग 07:15 बजे मृतक गाली गलौज किया था जिसके कारण घुस्से में आकर घर में रखे लोहे पट्टे को ले जाकर रास्ते में हेमलाल कोसमा को जान से मारने की नियत से उसके सिर में वार कर गंभीर चोट पहुंचाकर हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी द्वारा हत्या में प्रयोग किया गया लोहे का धारदार औजार को जप्त कराया गया। आरोपी पर अपराध सिद्ध पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!