प्रदेश रूचि


अमित शाह द्वारा किये गये टिप्पणी के विरोध में कांग्रेसियों द्वारा किया गया अमित शाह का पुतला दहन

बालोद।राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा राष्ट्र के संविधान निर्माता डॉक्टर भीम राव आंबेडकर को लेकर किये गये अनर्गल टिप्पणी के विरोध में बालोद जिला के कांग्रेसजनों के द्वारा अमित शाह का पुतला दहन कर विरोध किया गया।इस दौरान कांग्रेसजनों द्वारा जय स्तम्भ चौक से रैली निकाल कर भीम राव आंबेडकर के लिए नारे लगाये गये एवं अमित शाह इस्तीफा दो की मांग के साथ कांग्रेसजनों नें कांग्रेस भवन के समीप बाबा साहेब की प्रतिमा के समक्ष अमित शाह का पुतला दहन किया। पुलिस के द्वारा अमित शाह के पुतला को छीनने का असफल प्रयास किया गया लेकिन कांग्रेसियों ने अपने हौसले के सामने पुलिस की एक नहीं चलने दी। पुतला दहन कर्यक्रम जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर, पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेंड़िया, पूर्व जिलाध्यक्ष कृष्णा दुबे, विकास चोपड़ा, शिबू नायर, पुरषोत्तम पटेल, रामजी पटेल, याग्यदेव पटेल, रत्तीराम कोसमा, चंद्रेश हिरवानी, संतुराम पटेल, अशोक बाम्बेश्वर, अनिल यादव, प्रशांत बोकडे, कशिराम निषाद, रवि जैसवाल, चमेली साहू, धनेश्वरी ठाकुर, संतोषी ठाकुर, निर्देश पटेल, योगराज भारती, नवाब तिगला, बंटी शर्मा, नारायण साहू, प्रेमचंद क्षीरसागर, रोशन पटेल, सूरज विभार, स्वप्निल तिवारी, प्रमोद तिवारी, इश्वर राव, युवराज साहू, हीरालाल पवार, रामजतन भरद्वाज, साजन पटेल, संदीप साहू, अंचल प्रकाश साहू, विल्सन मैथू, ओमप्रकाश गजेंद्र, रोहित सागर, देवेन्द्र साहू, कमलेश श्रीवास्तव, सुनील मांडवी, धीरज उपाध्याय, शम्भू साहू, प्रदीप बबलू उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!