प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


30 से 40 परिवारों को घर से बेघर होने का डर…. जमीन का पट्टा व नोटिस से निजात दिलाने की शासन प्रशासन से की मांग

बालोद।बालोद नगर पालिका के वार्ड 11 जवाहर पारा के गांधी नगर में पिछले कई वर्षों से 30 से 40 परिवार निवासरत है।इन परिवारों को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होने को कहा गया है जिसके कारण इन परिवारों को धर से बेघर होने का डर सता रही है। जवाहर पारा में निवासरत से 30 से 40 परिवारों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनचौपाल में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उक्त जमीन का पट्टा प्रदान करने व नोटिस से निजात दिलाने की मांग किया है। ज्ञापन में बताया गया कि जवाहर पारा वार्ड नंबर 11 गांधीनगर में लगभग 30 से 35 साल से रहवासी है।जिसे 13 दिसंबर को सरिता श्रीवास्तव पति स्व.राजेश श्रीवास्तव के नाम पर मनोरमा गांधी पति स्व.रमेश चंद गांधी के द्वारा वार्ड वासी को संदीप कुमार सोनवानी के द्वारा नोटिस के माध्यम से कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत होने के लिए कहा गया है हम मोहल्ले वासी लगभग 30 से 40 परिवार जोकि सभी गरीब तबके से आते है अगर हमे यहां से हटाया जाता है तो हम सड़क पर रहने को मजबूर हो जाएंगे। वार्डवासियों ने उक्त जमीन का पट्टा प्रदान करने व नोटिस से निजात दिलाने की मांग शासन प्रशासन से किया है। ज्ञापन सौंपने के लिए ललित कांवरे, शहनाज बेगम, लक्ष्मी विजेकर, सबनम बेगम , प्रमिला पटेल सहित अन्य वार्ड वासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!