बालोद/डौंडी- सोमवार को दोपहर 2 बजे डोडी कच्चे मार्ग पर आवरी नाला अंधियाबाहरा के पास डिप्टी कलेक्टर की कार की टक्कर से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। ग्राम अवारी निवासी दिलीप कुमार उइके बीजापुर में डिप्टी कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं, उनके ममेरा भाई पिता रतन लाल उइके ओर उनके मॉ का डोंडी से इलाज करवा कर वापस कार से गांव जा रहे थे। तभी डौंडी से आगे अवारी नाला के पास भानुप्रतापपुर की ओर से आ रहे ग्राम बोगर निवासी अलखराम गौर 30 साल पिता प्रभुराम की बाइक और कार में टक्कर हो गई। बाइक चालक अलखराम की मौत हो गई। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है