बालोद -छग के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री एवं बालोद जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा का आज बालोद आगमन होगा आगमन को लेकर जहां भाजपा कार्यकर्ताओ में एक उत्साह और जोश देखा जा रहा रहा है वही प्रशासनिक महकमे में एक हड़कंप की स्थिति है क्योंकि पिछले दौरे में बैठक के बीच जिले के पुलिस विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी पर कार्यवाही के निर्देश दिए थे । वहीं सूत्रों की मानें तो आज प्रभारी मंत्री के दौरे को लेकर कुछ भाजपाई जिले के कुछ अधिकारियों की शिकायत भी तैयार कर रखे है यही नही आज भाजपा जिला संगठन में भी भाजपा के गुजबाजी का सामना प्रभारी मंत्री को करना पड़ सकता है आपको बतादे आगामी दिनों छग में निकाय एवम त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के दृष्टिकोण से भी यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा अपने इस दौरे में जहां भाजपा जिला संगठन की लेंगे बैठक वही इस बैठक के बाद जिला कलेक्ट्रेट भवन में अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक.जिले में चल रहे विकासकार्यो का भी समीक्षा करेंगे जिसके बाद स्थानीय एक लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। आपको बतादे प्रभारी मंत्री विजय शर्मा के पिछले दौरे के दौरान चाहे प्रशासनिक महकमे में कार्यवाही की बात हो या भाजपा कार्यालय के भीतर ही संगठन में खींचतान के बीच दल्लीराजहरा के एक भाजपा कार्यकर्ता द्वारा जिले के कद्दावर भाजपा नेता के द्वारा उनके निजी मामलो में लगातार गृहमंत्री के नाम से दखल देने की शिकायत पर गृहमंत्री ने भाजपा नेता को ही जमकर फटकार लगाई थी जो कई दिनों तक सियासी गलियारों पर चर्चा का विषय था ।जिसके बाद आज के इस दौरे में फिर एक बार कुछ ऐसे शिकायत की बात भी सामने आ रही है।