प्रदेश रूचि

तीसरे और अंतिम चरण के मतदान को लेकर मतदानदलों को किया गया रवाना….मतदान दल को मिठाई खिलाकर तथा पुष्प भेंटकर दिए शुभकामनाएंस्वच्छता दीदीयो के लिए खुला राहत और सौगातों का पिटारा..अब मिलेगी छुट्टियों के साथ ये सुविधाएंकक्षा 4 की छात्रा ने स्कूल के वासरूम का फ्लश बटन दबाते ही हुआ विस्फोट..घटना में स्कूली छात्रा हुई घायल…इस स्कूल का मामलानवनिर्वाचित नपाध्यक्ष से मिले खिलाड़ी.. ऐतिहासिक जीत पर दिए बधाई, नपाध्यक्ष के सामने रखे ये समस्या..तो नपाध्यक्ष ने भी खिलाड़ियों को किए आश्वस्त और बोले…बालोद नगर पालिका का उपाध्यक्ष कौन, क्या सामान्य को दी जा सकती है कमान, PIC में किसे मिलेगी जगह


पंचायत एवं नगरीय चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कसी कमर….कार्यकर्ताओ की बैठक लेकर दिए ये निर्देश

 

बालोद-जिला कांग्रेस कमेटी बालोद में पंचायती राज एवं नगरी निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक किया जिसमें आगामी त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव के लिए ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं संगठन को तैयारी आरंभ करने के निर्देश दिए गए वहीं शहरी क्षेत्र में आने वाले ब्लॉक अध्यक्षों को भी नगरीय निकाय चुनाव की तैयारी के लिए कमर कसने कहा गया। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं डौंडी लोहारा विधायक श्रीमती अनिला भेड़िया ने शहरी एवं ग्रामीण दोनों ही कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने-अपने क्षेत्र में आप लोग तैयारी आरंभ कर दीजिए पिछले कार्यकाल में जिस ढंग से कांग्रेस ने अपनी बेहतर उपस्थित प्रस्तुत किया था वैसे ही पुनः तैयारी की जाए नगरीय निकाय क्षेत्रों में जहां हम जिन वार्डों में कमजोर रहे हैं उनमें भी तैयारी के साथ हम चुनाव लड़ें और कांग्रेस का प्ररचम लहराएं ऐसी तैयारी हमारी होनी चाहिए। बैठक को संबोधित करते हुए संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार पंचायती राज चुनाव एवं नगरीय निकाय के चुनाव को एक साथ कराकर कार्यकर्ताओं को ध्यान बटाना चाहती है। ताकि कांग्रेस के शहरी कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्र में जाकर अपने साथियों को मदद ना कर सके और ग्रामीण क्षेत्र के कार्यकर्ता शहरों में जाकर ना कर सके। हमें भाजपा सरकार के हर साजिश को भी विफल करना है और पहले से भी ज्यादा ताकत के साथ जिला पंचायत, जनपद पंचायत, और ग्राम पंचायत, स्तर पर सभी चुनाव में कांग्रेस के ही प्रत्याशी विजयी हो इसकी तैयारी जिला संगठन के माध्यम से किया जाना चाहिए।


अध्यक्षीय आसंदी से बोलते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि हमारे संगठन की तैयारी पूरी हो चुकी है ब्लाक स्तर से लेकर सेक्टर, जोन, ब्लॉक के सभी पदाधिकारी नगरीय निकाय चुनाव एवं पंचायती राज चुनाव को लेकर उत्साहित है। सभी तैयार हैं जिला पंचायत, सभी जनपद पंचायत में कांग्रेस के ही अध्यक्ष काबिज होंगे वहीं जिले के समस्त नगरीय निकायों में भी कांग्रेस के ही अध्यक्ष एवं पार्षद अधिक से अधिक संख्या में जीतकर आएंगे इसकी तैयारी हमने कर ली है। बैठक को जिला पदाधिकारीयों के अलावा सभी ब्लॉक अध्यक्षों ने भी संबोधित किया और सभी ने अपनी अपनी तैयारी के संदर्भ में जानकारी प्रस्तुत की।

जिसमें प्रमुख रूप से चंद्रेश हिरवानी,संत्तू राम पटेल कोदूराम दिल्लीवार,अनिल यादव,तामेश्वर साहू कोमेश कोर्राम गोपाल प्रजापति,धीरज उपाध्याय,मिथिलेश नेरोटी केदार देवांगन,धनेश्वरी सिंन्हा,जागृत सोनकर,प्रभात ध्रुव लोकेश्वरी साहू,शिबू नायर,पद्मिनी नन्हू साहू,पुरुषोत्तम पटेल,यज्ञदेव पटेल,संगीता नायर प्रशांत बोकडे,केजू राम सोनबोईर,दीनाराम चेलक,रवि जायसवाल,कमलेश श्रीवास्तव,रामजतन भारद्वाज ईश्वर राव,चमेली साहू,धनेश्वरी ठाकुर,हसीना बेगम निर्देश पटेल,भोला देशमुख,राजकुमार प्रभाकर,संजय चंद्राकर,अनिल लोढ़ा,विवेक मसीह,प्रदीप बबलू क्रांति भूषण साहू केशव शर्मा राकेश ठाकुर राकेश जयसवाल अजय बंटी नोन्हारे रोहित सागर नरेंद्र सिन्हा विल्सन मैथ्यू एवं सभी ब्लॉक के वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे। रतिराम कोसमा ने बैठक का संचालन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!