प्रदेश रूचि

5 करोड़ 4 लाख 39 हजार की लागत से बनाई गई सड़क कार्य पूर्ण होने के महज तीन माह में ही अनेक स्थान पर उखड़ने लगा

बालोद।बालोद ब्लाक के ग्राम पड़कीभाट से पोन्डी गांव तक बनाई गई नवीन डामरीकरण सड़क महज तीन माह में उखड़ने लगी है। 5 करोड़ 4 लाख 39 हजार की लागत से बनाई गई इस सड़क में जगह- जगह डामर से गिट्टी निकलने लगी है। लोगों का आरोप है कि सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग व ठेकेदारों ने जमकर मनमानी की है। सड़क निर्माण में मानकों को दरकिनार किया गया है। गुणवत्ताहीन निर्माणकार्य के चलते निर्माण कार्य पूर्ण होने के महज तीन माह में ही ग्राम पड़कीभाट से ग्राम पोन्डी तक बनाया गया नवीन डामरीकरण मार्ग अनेक स्थान पर उखड़ने लगा है। नवीन मार्ग में अभी से पेंचवर्क करने की नौबत आ गई है। ज्ञात हो कि शासन द्वारा स्वीकृत 5 करोड़ 4 लाख 39 हजार रूपए की लागत से निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग के ठेकेदार मेसर्स सीमा विल्डकान व वर्ग दुर्ग के द्वारा जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर ग्राम पड़कीभाट से ग्राम पोन्डी मटिया तक 4.325 किमी का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य निर्धारित समय अवधि से अधिक समय में लगभग तीन माह पूर्व किया गया है। लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी के चलते ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में काफी अनियमितता बरती गई है जिसके चलते सड़क अभी से उखड़ने लगा है। ठेकेदार के द्वारा कार्य प्रारंभ होने से समय अवधि पूर्ण होने के पश्चात भी निर्माण कार्य से संबंधित कहीं पर भी सूचना फलक नहीं लगाया गया। ग्राम की सीमा में डामरीकृत सड़क के दोनों किनारे निस्तारी एवं बरसाती पानी निकासी के लिए अभी तक नाली निर्माण कार्य को भी पूर्ण नहीं किया गया है, ऐसे ही अन्य कार्यों में भी ठेकेदार द्वारा अपनी मनमर्जी पूर्वक कार्यों को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों की शिकायत के पश्चात भी निर्माण एजेंसी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते ठेकेदार द्वारा आधे अधूरे कार्य को पूर्ण बताकर कार्य को बंदकर दिया गया है। निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग की अनदेखी एवं ठेकेदार द्वारा किए गए आधे अधुरे गुणवत्ताहीन निर्माण कार्यों का खामियाजा अब आमजनता को भुगतना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!