बालोद।बोर्ड परीक्षा 2024-25 की तैयारी के परिपेक्ष्य में कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं के ब्लू प्रिंट पर प्रशिक्षण का जिला स्तर पर सेजेस हिन्दी माध्यम बालोद में आयोजित किया गया।जिले के समस्त व्याख्याताओं को ब्लू प्रिंट पर प्रशिक्षण विकासखण्ड स्तर पर आगामी तिथि 30 नवंबर एवं 2 दिसंबर पर आयोजित होगा। इसके लिए विकासखण्ड स्तर पर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए विकासखण्ड स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स की टीम का गठन किया गया है जिनका प्रशिक्षण दो चरणों में 27 एवं 28 नवंबर को जिला मुख्यालय में संपन्न हुआ। ब्लू प्रिंट पर प्रशिक्षण के साथ ही उपचारात्मक शिक्षण पर भी प्रशिक्षण दिया गया।मास्टर ट्रेनर्स के प्रशिक्षण में जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि ब्लू प्रिंट के आधार पर परीक्षा की तैयारी के अंतर्गत बच्चों की लब्धि क्षमता के अनुरूप वर्गीकरण कर परीक्षा केन्द्रित शिक्षण का कार्य करने से हम उत्तरोत्तर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुण्डरदेही नवीन यादव ने मास्टर ट्रेनर्स से कहा कि अर्ध वार्षिक परीक्षा के परिणाम का विश्लेषण करते हुए कम प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को चिन्हांकित करें एवं ब्लू प्रिंट के आधार पर परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए विशेष उपचारात्मक शिक्षण प्रदान करें इस प्रकार जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत प्राप्त करने में ब्लू प्रिंट की महत्वपूर्ण भूमिका होगी।
मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए मुख्य प्रशिक्षक के रूप में बसंत बाघ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बालोद, आर के वर्मा प्राचार्य शा बेसिक उ मा वि बालोद, अरुण साहू प्राचार्य सेजेस हिन्दी माध्यम बालोद, यू एल देशमुख व्याख्याता शा उ मा वि पीपरछेड़ी एवं लोचन देशमुख व्याख्याता शा उ मा वि सांकरा/ज ने अपनी उपस्थिति प्रदान की।