प्रदेश रूचि

मेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देशअभिप्रेरणा ग्रुप का अभिनव पहल… हिन्दू नववर्ष में दीपमाला से सुशोभित हुआ माँ शीतला का पावन धामछग के राज्यपाल रमेन डेका आज और कल रहेंगे बालोद जिले के प्रवास पर…अधिकारियो के साथ करेंगे बैठक .. केंद्रीय योजनाओं के कार्यों का करेंगे समीक्षा*Video :- प्रधानमंत्री की संवेदना से खिला एक पल — एक बेटी की कला को मिला आदर और अपनापन… पीएम बोले “मैं आपको चिट्ठी भेजूंगा बेटा…”…खबर के साथ देखे पूरा वीडियो*


देवांगन समाज भवन डौंडीलोहारा के लिए 7 लाख रुपए की राशि स्वीकृत…… अब वार्ड नंबर 11 में बनेगा सामाजिक सामुदायिक भवन

बालोद।डौंडीलोहारा नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू द्वारा देवांगन समाज की मांगों पर विचार करते हुए नगर में देवांगन समाज सामुदायिक भवन के निर्माण के लिए 7 लाख की राशि स्वीकृत कराई गई। प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सदस्य उपाध्यक्ष विद्या शर्मा, सभापति अनीता साहू, ममता शर्मा, झुमुक लाल कोसमा ,अशोक चनाप का सामाजिक भवन प्रस्ताव शासन को भेजने के लिए पी.आईं.सी. में स्वीकृति के लिए पूरा-पूरा सहयोग रहा। और परिसर बैठक में जमीन आवंटन को लेकर सभी पार्षदों का सहयोग मिला, इसी का परिणाम है की देवांगन समाज के लिए जमीन आवंटन और भवन निर्माण के लिए 7 लाख की स्वीकृति मिली।

लोकेश्वरी गोपी साहू अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने नगर ब्लॉक देवांगन समाज डौंडीलोहारा के बहु प्रतीक्षित मांग पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए सामाजिक भवन के लिए 7 लाख की राशि स्वीकृत कराई। देवांगन समाज के भूतपूर्व अध्यक्ष सुरेश कुमार देवांगन, पूर्व अध्यक्ष बेणीराम देवांगन वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र कुमार देवांगन और उसके सामाजिक प्रतिनिधि मंडल और देवांगन समाज मातृशक्ति प्रतिनिधियो ने सामाजिक भवन के लिए गंभीरता पूर्वक मांगों को नगर पंचायत अध्यक्ष के पास रखा जो की देवांगन समाज की वर्षों पुरानी मांगे थी। जो आज पूरी करते हुए अध्यक्ष ने प्रसन्नता जाहिर कि। सभी देवांगन समाज के नागरिकों युवा साथी मातृशक्ति और वरिष्ठ जनों द्वारा छोटी बड़ी समस्याओं को एक भवन में बैठकर सुलझा सकेंगे और समस्या का समाधान कर सकेंगे। साथ ही सभी प्रकार के आयोजन आने वाले समय में संचालित कर सकेंगे। देवांगन समाज के वर्तमान अध्यक्ष राजेंद्र कुमार देवांगन ,भुतपूर्व अध्यक्ष बेणीराम देवांगन, पूर्व अध्यक्ष सुरेश देवांगन, महिला नेत्री भारती देवांगन सहित सभी पदाधिकारी को नगर पंचायत की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।

नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू ने कहा कि देवांगन समाज ब्लॉक डौंडीलोहारा द्वारा हमें आज से 3 साल पूर्व सरस्वती शिशु मंदिर में मां परमेश्वरी जयंती कार्यक्रम में देवांगन समाज द्वारा नगर डौंडीलोहारा मे सभी सामाजिक बंधुओ की उपस्थिति में नगर में देवांगन समाज भवन निर्माण के लिए जगह आवंटन करने और सामुदायिक भवन निर्माण के लिए राशि उपलब्ध कराने की मांग रखी गई थी। उसी मांग पर सामाजिक हित को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत डौंडीलोहारा प्रेसिडेंट इन काउंसलिंग सभापति सदस्यों और नगर पंचायत के सभी परिषद के पार्षद और एल्डरमैन व तात्कालिक मुख्य नगर पालिका अधिकारी की उपस्थिति में परिसर बैठक में सर्वसम्मति से हमारे सभी जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति में वार्ड क्रमांक 11 में देवांगन समाज भवन निर्माण के लिए जगह आवंटित की गई है। इस वार्ड क्रमांक 11 में इस वर्ष परमेश्वरी जयंती कार्यक्रम का आयोजन देवांगन समाज द्वारा किया गया था। जिसमें भवन निर्माण के लिए हमसे राशि स्वीकृति की मांग की गई थी। इसी परिपेक्ष में आज हमने नगर ब्लॉक देवांगन समाज के सामाजिक गतिविधि संचालन बैठक व्यवस्था परमेश्वरी जयंती कार्यक्रम या अन्य सामाजिक विविध कार्यक्रम आयोजन हेतु नगरी प्रशासन विभाग द्वारा देवांगन समाज के सामाजिक भवन निर्माण के लिए 7 लाख की राशि सामुदायिक भवन के लिए स्वीकृति कराई गई है। इस भवन का निर्माण सामाजिक हित में नगर पंचायत द्वारा आवंटित स्थान पर कराई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!