बालोद।शासकीय घनश्याम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालोद के जन भागीदारी राशि में अनियमितता और राशि का दुरुपयोग करने की शिकायत को लेकर कॉलेज के छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।कालेज के छात्रों ने बताया कि कॉलेज के कर्मचारियों को एक ही समय पर एक ही दिन का दो जगह से भुगतान किया गया साथ ही जन भागीदारी मद का दुरुपयोग विगत 2 साल से करके उनकी राशि को जिन कार्य में खर्च नहीं करना है उन कार्यों में खर्च किया जा रहा है।छात्र हित के लिए उपयोग की जाने वाली राशि का उपयोग महाविद्यालय प्रशासन दूसरे कार्यों में करके राशि का दुरुपयोग कर रही है और राशि में अनियमितताओं को उजागर करके इसकी शिकायत लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया और उच्च स्तरीय जांच कमेटी की मांग कर त्वरित कार्रवाई की मांग की गयी है।
विगत कुछ दिनों पहले चुनाव के समय कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान महाविद्यालय में एग्जाम ड्यूटी का भी भुगतान किया गया और साथ ही उसे चुनाव ड्यूटी का भुगतान किया गया जो कार्य वैधानिक नहीं है।
इस प्रकार शासकीय राशि का दुरुपयोग और जनभागीदारी राशि के अनियमितता की शिकायत लेकर कलेक्टोरेट पहुँचे। छात्रों को जिलाधीश ने आश्वासन दिया कि जल्द उच्च स्तरीय जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान गजेंद्र ढीमर पूर्व विधायक प्रतिनिधि और आयुष राजपूत विधायक प्रतिनिधि, सौरभ शर्मा, विश्वजीत बघेल, क्षितिज मिश्रा ,अमन यादव, अंकित निर्मलकर इत्यादि सहयोगी साथी उपस्थित रहे।