बालोद- जिला मुख्यालय के पाररास बाईपास सड़क में धर्मकांटा में तौलाने के लिए रेक पॉइंट की ट्रके सड़क किनारे खड़े रहने से यातायात बाधित हो जाता हैं। धर्मकांटा से लेकर बघमरा रेल्वे फाटक के आगे तक ट्रको की लंबी लाईन लगी रहती है। धर्मकांटा होने से पाररास बाईपास सड़क के किनारे भारी लोडेड वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है। बाईपास सड़क के किनारे ट्रके खड़े होने के कारण चारपहिया और दुपहिया वाहनों को आवाजाही करने में परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। यातायात विभाग की निष्क्रियता के चलते ट्रक चालक सड़क के बीचों बीच वाहन खड़ी कर आने जाने वाले लोगो को परेशानी में डाल देते हैं।
आपको बतादे जब बघमरा रेल्वे फाटक बंद हो जाता है तब सड़क की स्थिति और भी भयावह हो जाती है। सड़को पर बेतरबित खड़ी वाहनों से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसके लिए यातायात विभाग द्वारा कोई उचित व्यवस्था की जानी चाहिए।
जानकारी के अनुसार धमतरी से चावल ट्रेको में भरकर बालोद के बाईपास मार्ग पर धर्मकांटा में तौलने के बाद रेक में भरे जाते है। पाररास बाईपास में स्थित धर्मकांटा में ट्रक सड़क के किनारे खड़े रहते हैं। धर्मकांटे पर माल तुलवाने के लिए सड़क किनारे भारी वाहनों की लंबी कतार लगने से यातायात प्रभावित होता है। घंटों तक खड़े भारी वाहन आधे सड़क को घेरे रहते हैं। एक तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी होने से अन्य वाहन को आने-जाने में परेशानी होती है, मोटरसाइकिल चालको के वाहनों की चपेट में आने का खतरा बना रहता है।