बालोद ।बालोद जिला के गुंडरदेही ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला डौकीडीह के प्रधानपाठक दीपा साहू को उनके बेहतरीन शिक्षकीय कार्य, गुणवत्तापूर्ण, रोचक नवाचार रूप से शिक्षा देने के प्रयास एवं जन समुदाय से स्कूल में विभिन्न कार्य संपन्न कराने के लिए शिक्षा संभागीय कार्यालय दुर्ग के मंथन सभागार में आयोजित छत्तीसगढ़ सरकार शिक्षा विभाग द्वारा मुख्यमंत्री गौरव अलंकरण योजना के अंतर्गत चयनित उत्कृष्ट प्रधान पाठक का सम्मान मुख्य अतिथि सत्यनारायण राठौर संभागीय आयुक्त दुर्ग, आर. एल. ठाकुर संयुक्त संचालक दुर्ग,ए. एन. व्ही. स्वामी सहायक संचालक दुर्ग, एच. एस. वर्मा पूर्व उपसंचालक दुर्ग, अरविंद मिश्रा जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग के हाथों प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो व शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। प्रधानपाठक दीपा साहू पिछले 19 सालों से शिक्षा के क्षेत्र में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है एवं इसके पूर्व वे सहायक शिक्षक के रूप में टेकापार में अपनी सेवायें प्रदान कर रही थी तथा उसके बाद जब से वे यहाँ प्रधान पाठक के रूप में आई है, तब से शिक्षकीय कार्यों के साथ साथ, बच्चों के सर्वांगीण विकास तथा जन सहयोग से विद्यालय में विभिन्न कार्य कर रही है। शिक्षा गौरव अलंकरण सम्मान के साथ ही साथ उन्हें विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चुका है। दीपा साहू के सम्मान प्राप्त होने पर ग्राम डौकीडीह के सरपंच, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष एवं सदस्य, शाला स्टाफ, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त शिक्षकों ने बधाई एवं हर्ष व्यक्त किया है।