बालोद। छुट्टी मनाने के लिए घर आते वक्त आरक्षक रूमलाल राणा की रास्ते में ही मौत हो गई। जवान रूमलाल राणा बालोद जिले के नेवारीखुर्द का रहने वाला है जो छुट्टी मनाने अपने गृह ग्राम आ रहा था। इसी दौरान त्रिपुरा स्टेट राइफल 11वी बटालियन में आरक्षक पद पर पदस्थ रूमलाल राणा की पश्चिम बंगाल हावड़ा में अचानक तबियत खराब हो गई और तबियत खराब होने की वजह से ही यात्रा के दौरान ही उनकी मौत हो गई।
जब इस बात की खबर परिजनों को पता चला तो मृतक जवान के शव को गृहग्राम नेवारीखुर्द लाया गया। और पूरे सम्मान के साथ गाड ऑफ ऑनर देकर ग्रामीणों और परीजनों की उपस्थिति में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जब इस विषय में परिजनों से बात की गई तो उनका कहना है की रूमलाल राणा जो फरवरी 2007 से त्रिपुरा स्टेट राइफल 11वी बटालियन में आरक्षक के पद पर आज दिनांक तक अपना 18 साल का सेवा पूर्ण कर लिया था।और छुट्टी मनाने के लिए अपने घर आ रहा था। त्रिपुरा से कलकत्ता तक विमान से आया और इसी बीच इनकी तबियत बिगड़ गई और ये कलकत्ता के लॉज में रुक गए। जब परिजन इन्हे लेने कलकत्ता के लिए रवाना हुए इसी बीच इनकी मौत हो गई।