प्रदेश रूचि

भर्रीगाँव पुरुर में आयोजित कर्मा जयंती कार्यक्रम में उमड़े समाज के लोग…कार्यक्रम में शामिल जिपं अध्यक्ष बोले साहू समाज प्रदेश के विकास में महती भूमिका निभा रही हैराज्यपाल रमेन डेका से मिले जिले भाजपा नेता..औपचारिक मुलाकात कर किए ये चर्चाराज्यपाल रमेन डेका ने प्रशासनिक बैठक गिरते जलस्तर पर जताई चिंता…तो वही सड़क दुर्घटना ,अवैध मादक पदार्थों की बिक्री रोकने सहित दिए ये निर्देशमेढ़की में आतिशबाजी और कलश यात्रा निकालकर मनाया गया कर्मा जयंती…नवनिर्वाचित पंच और कांग्रेस जिलाध्यक्ष का हुआ सम्मानछग के राज्यपाल का बालोद दौरा..हितग्राहियों और लखपति दीदियों से किए मुलाकात…अधिकारियो के साथ बैठक में दिए ये निर्देश


बाइक सवार ने मारी बंद रेलवे फाटक कों ठोकर एक घंटे से अधिक मुख्यमार्ग पर आवाजाही हुआ बंद..

बालोद .- बालोद जिला मुख्यालय से राजनांदगांव जाने वाली मुख्यमार्ग पर स्थित पाररास रेलवे क्रॉसिंग आम लोगो के लिए मुसीबत का बड़ा कारण बन रहा है अक्सर आम लोगो के अलावा इमरजेंसी मेडिकल सेवा भी बाधित होती है तो वही इस फाटक से निकलने की जल्दबाजी में बस एवं बाइक सवारों की लापरवाही आम लोगो को परेशानी में डाल देती है कुछ ऐसा नजारा मंगलवार शाम को फिर एकबार देखने को मिला जहां मंगलवार शाम करीब 5:15 बजे मालगाड़ी क्रॉसिंग कराने के लिए पाररास रेलवे फाटक बंद किया गया। इस दौरान एक व्यक्ति लापरवाही पूर्वक मोटर साइकिल चलाते हुए फाटक को ठोकर मार दिया।जिससे रेलवे फाटक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जिसके चलते फाटक पूरे एक घंटे बंद रहने से बालोद राजनांदगांव मुख्यमार्ग में आवागमन पुरी तरह से बाधित रहा।

 

शाम के वक्त लोगो को अपने घरों के जरूरी कार्य एवं काम से लौटने कें जल्दबाजी के बीच कई लोगो को मार्ग बदलकर जाने से अतिरिक्त दूरी का सामना करना पड़ा। वही करीब एक घंटे बाद रेलवे के कर्मचारियों द्वारा रेलवे फाटक को हाथ से उठाकर गाड़ियों को पार कराया गया। गनीमत रही की इस दौरान सड़क पर कोई एंबुलेस नही खड़ी थी। क्योंकि बालोद जिला अस्पताल से ज्यादातर गंभीर अवस्था वाले मरीजों को राजनांदगांव मेडिकल कालेज रेफर किया जाता है। इससे कोई बड़ी घटना भी घट सकती थी।

 

आपको बता दे की राजनांदगांव से बालोद मुख्य मार्ग पर पाररास फाटक बंद होने से लोगो को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए काफी इंतजार करना पड़ता है। इस जगह पर रेलवे एवं पीडब्ल्यूडी ब्रिज निगम द्वारा पूर्ववर्ती सरकार में ओवरब्रिज निर्माण के लिए भी स्वीकृति मिल चुकी थी। लेकिन सरकार बदलने के बाद कई विभागो सहित इस जगह पर स्वीकृत कार्य भी वापस हो जाने से आम लोगों कि समस्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके चलते जिला मुख्यालय स्थित रेलवे क्रॉसिंग आम लोगो के लिए मुसीबत का बड़ा कारण बन रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!