बालोद । ग्राम अर्जुनी(देवरी) में टीन शेड निर्माण कार्य को लेकर सतनाम समाज के लोगो में काफी आक्रोश देखने को मिल रहा है। यहां के सतनाम समाज के लोगो का कहना है की गांव में उनका एक मात्र सामाजिक भवन है।जहा किसी प्रकार का समाजिक कार्य होने पर इसी का उपयोग करते है। लेकिन बारिश और गर्मी के दिनो मे टीन शेड नही होने के कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। समाज के लोगो के द्वारा काफी समय से टीन शेड की मांग की जा रही थी।लेकिन समाज के लोगो को जब इस बात का पता चला की उनके सामाजिक भवन के लिए स्वीकृत हुवे टीन शेड का निर्माण गांव के सांस्कृतिक मंच में कर दिया गया है तो समाज के लोग काफी अक्रोशित हो गए। और इसका विरोध करते हुवे इस निर्माण कार्य के खिलाफ कलेक्टर के पास आवेदन भी दिया गया। अब समाज के लोगो का कहना है कि अगर इस मामले में त्वरित कार्यवाही नही हुई तो समाज के लोग मुख्यमंत्री से भी इसकी शिकायत करेंगे। दरअसल पूरा मामला ये है की ग्राम अर्जूनी के सांस्कृतिक मंच में टीन शेड का निर्माण किया गया और जब सूचना पटल लगाया गया तो उसमे निमार्ण कार्य का नाम सतनाम भवन में टीन शेड निर्माण कार्य और निर्माण मद/योजना का नाम अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण लिखा हुआ है।इसे देखकर ही सतनामी समाज के लोगो इस बात का पता चला की उनके सामाजिक भवन में होने वाले कार्य को सांस्कृतिक मंच में किया गया है। जिससे समाज के लोग काफी अक्रोशित हो गए। जब इस मामले में गांव के सरपंंच करुणा साहू से बात किए तो उनका कहना है कि जब विधायक गांव के कार्यक्रम में आए थे तो उन्होने गांव के सांकृतिक मंच में शेड निर्माण की घोषणा की थी जब मद में फंड की कमी हुई तो अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण में जोड़ने की बात कही और सतनाम समाज के लोग भी इस मंच का उपयोग करते है तो निर्माण कार्य यहाँ हुआ है।रही बात सतनाम भवन में शेड निर्माण की तो इसके लिए अलग से पंचायत द्वारा प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया है।
- Home
- टीन शेड निर्माण कार्य को लेकर सतनाम समाज हुवे अक्रोषित……कार्यवाही नही होने पर करेंगे मुख्यमंत्री से शिकायत