धमतरी ।धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलोनी में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई। जहां गाँव मे मॉर्निंग वॉक पर निकले तीन स्टूडेंट्स को रेत से भरी हाइवा ने रौंद दिया। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है।वही एक गंभीर रूप से घायल का नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है।घटना के बाद मौके से हाईवा वाहन चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार बताया जा रहा है।पुलिस द्वारा ड्राइवर की तलाश कर आगे की कार्यवाही में जुटी है ।
दो छात्र के मौत के बाद ग्राम के लोग काफी अक्रोशित हो गये। आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा वाहन चालक के ऊपर कड़ी कार्रवाई को लेकर सड़क पर पट्टी बिछाकर सड़क पर शव रखकर 5 घँटे तक चक्काजाम कर धरना दिया गया। प्रशासन की समझाइश बाद ही ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
वही स्टूडेंट्स की मौत के बाद मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी दुःख जताया है।पीड़ित परिवार को 4-4 लाख रु मुआवजा राशि देने की घोषणा भी की है।
दरअसल आज सुबह तीन स्टूडेंट्स अपने गाँव सलोनी से रोज की तरह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे।इस दौरान तेज रफ्तार रेत से भरी हाइवा वाहन ने तीन स्टूडेंट्स को रौंद दिया।जिससे हादसे में एक छात्र योगेंद्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि दूसरे छात्र गजेंद्र यादव को अस्पताल ले जाते वक़्त उसकी मौत हो गई।वही इस हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया है।गाँव मे दो छात्र की मौत के बाद तनाव का माहौल हो गया है।वही गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर लगभग 5 घँटे तक चक्काजाम कर धरने पर बैठ गए।वही गाँव मे दो छात्र की मौत के बाद परिवार वालो का रो रोकर बुरा हाल हो गया।इधर घटना की जानकारी केरेगांव पुलिस लगते ही मौके पर पहुँचकर आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में लगे रहे।5 घँटे चले चक्काजाम में प्रशासन की समझाइश के बाद लोगो का गुस्सा शांत हो गया।ग्रामीणों की मांग है कि रेत खदान से निकलने वाली हाइवा को प्रतिबंधित की जाए।ताकि लोगो को इस तरह की घटना से बचा जा सके।
वही केरेगांव पुलिस ने मामला दर्ज कर हाइवा चालाक की तलाश मे जुट गई है।
वही धमतरी जिले में हुए सड़क हादसे में दो स्टूडेंट्स की मौत पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दुःख जताया है।मुख्यमंत्री ने एक्स पर पोस्ट करके इसकी जानकारी दी है की 2 बच्चो के निधन की खबर अत्यंत दुखद है। इस दुखद घटना में मृतकों के परिजनों को मुख्य्मंत्री द्वारा 4-4 लाख रु मुआवजा देने की घोषणा की गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरी संवेदनायें मृतकों के परिजनों के साथ है।ईश्वर से दिवंगत बच्चो की आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने की प्राथना करता हूं।