बालोद।जिला मुख्यालय के जयस्तंभ चौक स्थित यात्री प्रतीक्षालय के पीछे नगर पालिका द्वारा प्रसाधन बनवा रही है जिसका सब्जी फुटकर संघ ने विरोध किया है। गुरुवार को सब्जी विक्रेता संघ गोल बजार के फुटकर व्यापारियों ने कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर जयस्तंभ चौक के समीप यात्री प्रतीक्षालय के पीछे सब्जी मार्केट संचालित है उक्त स्थल पर प्रसाधन निर्माण किया जा रहा है जिसे तत्काल रोक लगाने की मांग किया है। फुटकर सब्जी व्यापारियों ने बताया कि फुटकर सब्जी विक्रेता जय स्तंभ चौक के समीप यात्री प्रतीक्षालय के पीछे सब्जी मार्केट संचालित है।पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने सड़क के किनारे सब्जी का व्यवसाय कर रहे थे। उक्त मार्ग में भारी वाहनों की आवाजाही के चलते प्रशासन द्वारा सब्जी व्यवसायियों को यात्री प्रतीक्षालय के पीछे सब्जी मार्केट के लिए स्थल का चयन कर व्यवस्थापन किया गया था।सब्जी व्यवसायियों ने बताया कि प्रशासन के निर्देश पर विगत डेढ़ वर्षों से सब्जी व्यापारी सब्जी का व्यापार कर रहे है।और ग्राहक भी सब्जी खरीदने के लिए पहुंचते है।उक्त स्थल पर सब्जी व्यवसाय कर अपने अपने परिवार का जीवकोपार्जन चला रहे है। सब्जी व्यवसायियों ने बताया कि यात्री प्रतीक्षालय के पीछे नगर पालिका द्वारा आम नागरिकों के लिए प्रसाधन का निर्माण कार्य किया जा रहा है ।उक्त स्थल पर प्रसाधन बनेगा तो काफी गंदगी और बदबू फैलेगी जिससे सब्जी व्यवसायि और आम नागरिक परेशान हो जाएंगे। उक्त स्थल पर बैठकर सब्जी का व्यवसाय नहीं कर पाएंगे। ज्ञापन सौंपने के दौरान मनीष सोनकर,ने मीन पटेल,भारती सोनकर,प्रमिला पटेल,प्रेम बाई,ममता बाई,मेनका पटेल,राधा बाई,कौशल्या बाई,खुशबू पटेल,महेश्वरी बाई,मुमताज बेगम शामिल रहे।
- Home
- नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रसाधन को सब्जी व्यापारियों ने किया विरोध…कलेक्टर के नाम एसडीएम से किए शिकायत