सूरजपुर । आज सुरजपुर में डबल मर्डर हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा किया।सरगुजा रेंज के आई जी अंकित गर्ग ने पत्रकार वार्ता करते हुए बताया कि इस डबल मर्डर में कुलदीप साहू के साथ वर्तमान एनएसयूआई जिलाध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी सहित अन्य 3 लोग शामिल थे जिन्होंने पूरी वारदात को अंजाम दिया था।दरअसल बीते 13 अक्टूबर की रात आरोपी कुलदीप साहू ने आरक्षक धनश्याम सोनवानी पर पुराने बस स्टैण्ड में आरक्षक के ऊपर कड़ाही का खौलता तेल फेक कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए तत्काल थाने सूचना दिया गया जिसके बाद प्रधान आरक्षक तालिब शेख, उदय सिंह व अन्य पुलिस कर्मी पुराना बस स्टैण्ड और आसपास आरोपियों की पतासाजी कर रहे थे। इसी बीच आरोपी कुलदीप साहू अपने साथीयों के साथ रात्रि करीब 10 बजे पुलिसकर्मियों को स्वीफ्ट डिजायर कार से कुचलने का प्रयास किया गया ।जिसके बाद पुलिस ने कार का पीछा किया लेकिन आरोपी को पुलिस पकड़ नही पाई। इसी दौरान आरोपी अपने साथियों के साथ प्रधान आरक्षक तालिब शेख महगवां चौक स्थित अपने निवास पर जा पहुँचा और वारदात को अंजाम दिया।जिसके बाद थाना प्रभारी बिश्रामपुर निरीक्षक अलरिक लकड़ा व पुलिस टीम के द्वारा वाहन का लगातार पीछा किया जा रहा था इसी दौरान लटोरी चौकी के पास आरोपी द्वारा पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई जिसके जवाब में पुलिस बल द्वारा भी सुरक्षार्थ फायर किया गया परन्तु आरोपी रात्रि में अंधेरे होने का लाभ उठाकर गाड़ी छोडकर फरार हो गया। जिसके बाद शव मिलने पर अपराध कायम कर तत्काल प्रकरण के संदेहियों तथा आरोपी के परिचितों को तलब कर कडाई से पूछताछ की गई जिसके बाद मुख्य आरोपी कुलदीप साहू को बलरामपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम देना कबूल किया ।