बालोद। न्यू बाईट फ्यूचर वेलफेयर डर्वलमेंट ऑग्रनाइजेशन नाम से एन.जी.ओ. संचालित करने का झांसा देकर भिलाई निवासी हरधन मंडल द्वारा केन्द्र सरकार के प्रोजेक्ट बायोमास एनर्जी कृषक सर्वे दिलाने के नाम पर दो लोगो से ऑनलाईन और नगद राशि सहित कुल 7 लाख रूपये की धोखाधड़ी करने के मामले सामने आया है।रोजगार पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में अडिट वीआरपीके पद पर कार्यरत रागनी साहू ने भिलाई निवासी हरधन मंण्डल के खिलाफ गुण्डरदेही थाने में लिखित आवेदन दी है। रागनी साहू ने पुलिस को बताया कि मेरे पूर्व परिचित पूजा वर्मा निवासी खैरागढ़ से मेरी मुलाकात गुण्डरदेही में एक ट्रेनिंग के दौरान हुआ था जिसके माध्यम से बताया कि, केन्द्र सरकार के सर्व कार्य करने वाले एक व्यक्ति को जानती हूँ जिन्हें केन्द्र सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ के लिये प्रोजेक्ट कार्य मिला हुआ है तब मैं उनसे पूछताछ किया तब पूजा वर्मा ने बताया कि भिलाई निवासी हरचन मण्डल जो भिलाई इस्पात संयत्र में कार्य करता है तथा एन जी.ओ. के माध्यम से शासन से शासकीय प्रोजेक्ट लेता है उनके पास बायोनास एनर्जी सर्वे का कार्य है आपको मैं हरधन मण्डल से मिलवाऊंगा। तब मुझे और मेरे सहयोगी को पूजा वर्मा ने भिलाई निवासी हरधन मण्डल के पास लेकर गया और उनसे परिचय करवाया। हरचन मण्डल ने अपने आपको न्यू बाईट फ्यूचर वेलफेयर डर्वलमेंट ऑग्रनाइजेशन नाम से एन.जी.ओ. संचालित करना बताकर केन्द्र सरकार के ग्रामीण स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय के योजनातर्गत्त ग्रामीण स्वास्थ्य सर्वेक्षण प्रोजेक्ट एवं बायोमास एनर्जी कृषक सर्वे का काम दिलाने का प्रलोभन दिया गया तथा उन्होने बताया कि उनके पास छत्तीसगढ़ के सभी जिलो के लिये सर्वे का काम है प्रत्येक जिले के टेंडर के लिये एडवांस राशि जमा करना पड़ता है। प्रत्येक जिले में बायोमास एनजी कृषक सर्वे प्रोजेक्ट में 30000 लोगो का सर्वे करना हैं प्रत्येक सर्वे कार्य के लिये 120/-रू. की दर से कुल 3.60,000/- का काम आप लोगो को मिल जायेगा कहकर प्रेरित किया तथा उन्होने यह भी बताया कि प्रत्येक जिले में बायोमास एनर्जी कृषक सर्वे प्रोजेक्ट के लिये 1,20,000/- रूपये एडवांस देना होगा। एडवांस राशि जमा होने पर 10 दिवस के भीतर आपको वर्क ऑडर कलेक्टर / सरपंच से परमिशन लेकर सर्वे कार्यकर्ताओ को आई कार्ड प्रदान कर उन्हे विशेष ट्रेनिग प्रदान किया जावेगा। कुछ दिनों बाद मुझे हरधन मण्डल के प्रभाव में आकर दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा जिले के लिये ग्रामीण बायोमास एनर्जी कृषक प्रोजेक्ट सर्वे कार्य के लिये मेरे खाता से 15,000/- टोकन मनी 09 जनवरी 2024 एडवांस के रूप में फोन पे के माध्यम से हरधन मंण्डल को दिया गया तथा 12 जनवरी को खाता से 2 लाख 40,हजार एवं दिनांक 15 जनवरी को खाता से 01 लाख 05 हजार रूपये मेरे द्वारा बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा गुण्डरदेही के माध्यम से आर.टी.जी.एस. द्वारा हरधन मंडल के खाते में जमा किया गया तथा मैं और मेरे सहयोगी रमाशंकर, हरधन मंडल के घर क्वाटर न. 11, सड़क नं. 23. सेक्टर 4 टाईप 02 जेड केटेगिरी ई. क्यू.आई. भिलाई में जाकर दिनांक 22 जनवरी 24 को नगद राशि 03 लाख 40 हजार रूपये हरधन मण्डल को दिया गया।हमारे द्वारा दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा जिले के लिये ग्रामीण बायोमास एनर्जी कृषक प्रोजेक्ट कार्य के लिये में हरधन मण्डल के खाते व नगद में कुल 07 लाख रूपये देने के बाद हरधन मण्डल द्वारा सर्वे कार्य के लिये मोबाइल एप प्रदान कर सर्व का कार्य करने के लिए कहा गया। हम लोगों के द्वारा ग्रामीण बायोमास एनर्जी कृषक दुर्ग, बेमेतरा, कवर्धा में 10-10 कार्यकर्ताओं की टीम बनाकर 02 माह तक कराया गया, जिसका भुगतान भी हरधन मण्डल द्वारा नहीं किया गया। जिसके कारण हमारे लोगों को सर्वे का कार्य मजबुरन रोकना पड़ा। कुल सर्व कार्य का मेहताना की मांग करने पर हरधन मण्डल द्वारा रॉप्ट्स प्राइवेट लिमिटेड सी 58 सेकेंड फ्लोर्स सेक्टर 65 नोएडा यूपी 201301 कंपनी से षड्यंत्रपूर्वक सांठ-गांठ कर किये गये सर्वे कार्य के भुगतान करने के बहाने अपने घर बुलाकर उक्त कपनी के फर्जी अनुबंध पत्र में दबावपूर्वक हस्ताक्षर करने मजबूर किया। तब हम लोगों को उनके कार्य शैली पर शंका होने लगी और अपने ठगे जाने का एहसास हुआ। तब हम लोगों ने दिये गये रकम 7,00,000/-रूपये वापस करने की माँग की तब हरधन मण्डल द्वारा कहा गया कि. आपका जमा पैसा एवं सर्व कार्य की राशि किसी भी कीमत पर वापस नहीं होगा। आपके द्वारा सर्वे का कार्य पुरा नहीं किया है इसलिए अनुबंध पत्र के प्रावधान के तहत सर्वे कार्य रोकने के कारण आप लोगो को जुर्माना देना पड़ेगा।
- क्राइम
- छग शासन
- छत्तीसगढ़
- जिला प्रशासन
- देश
- प्रधानमंत्री
- बालोद
- मुख्यमंत्री
- रायपुर
- राष्ट्रीय
- सामाजिक कार्य